Chhath Puja: लखनऊ में सीएम योगी ने की छठ पूजा की शुरुआत, बोले- …बहुत आनंद महसूस हो रहल बा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि छठ पूजा में आइके बहुत आनंद महसूस हो रहल बा सभी माता बहिनन पर छठ मइया का आशीर्वाद बनल रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक संस्कृति व आस्था की वजह से मेरा देश एकता के सूत्र में बंधा है। आस्था की वजह से ही अयोध्या में श्री राम मंदिर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा की शुरुआत की। उन्होंने भोजपुरी में कहा कि छठ पूजा में आइके बहुत आनंद महसूस हो रहल बा, सभी माता बहिनन पर छठ मइया का आशीर्वाद बनल रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक संस्कृति व आस्था की वजह से मेरा देश एकता के सूत्र में बंधा है। आस्था की वजह से ही 500 साल बाद जनवरी में अयोध्या में श्री राम मंदिर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, विधायक योगेश शुक्ला, भाजपा नेता अपर्णा यादव, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय व सदस्य राज्य सभा डॉ. अशोक वाजपेयी समेत कई लोग मौजूद थे।
यह खबर जल्द ही अपडेट की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।