Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सपा अपराधी, दुष्कर्मी और माफिया का प्रोडक्शन हाउस', उपचुनाव प्रचार की रैल‍ी सीएम योगी का वार

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 09:08 AM (IST)

    सपा के पीडीए के नारे पर सीएम योगी ने कहा पीडीए का अर्थ है ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’। कहा कि अतीक अहमद मुख्तार अंसारी खान मुबारक सपा के इसी प्रोडक्शन हाउस की उपज थे। उन्होंने एक बार फिर कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे इसलिए एकजुट रहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस-सपा वाले महापुरुषों का सम्मान नहीं करते हैं।

    Hero Image
    मीरजापुर के मझवां में चुनावी जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।- जागरण

    जागरण टीम, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव प्रचार की रैलियों में रविवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व व नेताओं की आपराधिक छवि की परतें उधाड़ीं। अंबेडकरनगर की कटेहरी, मीरजापुर की मझवां और प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा में समाजवादी पार्टी को जहां अपराधी, दुष्कर्मी, माफिया का प्रोडक्शन हाउस बताया वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसका सीईओ और पार्टी महासचिव शिवपाल यादव को ट्रेनर करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा के पीडीए के नारे पर योगी ने कहा, पीडीए का अर्थ है ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’। कहा कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, खान मुबारक सपा के इसी प्रोडक्शन हाउस की उपज थे। उन्होंने एक बार फिर कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, इसलिए एकजुट रहिए।

    'इन्‍हें ज‍िन्ना प्‍यारा है, क्‍योंक‍ि...'

    कटेहरी में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस-सपा वाले महापुरुषों का सम्मान नहीं करते हैं। एक साल पहले भाजपा 31 अक्टूबर को जब राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रही थी तो सपा और उसके मुखिया भारत विभाजन के जिम्मेदार जिन्ना की जयंती मना रहे थे। इन्हें जिन्ना प्यारा है, क्योंकि उसने भारत का विभाजन कराया था।

    एससी-एसटी पर सर्वाधिक अत्याचार सपा शासन के दौरान हुए। 2015-16 में इन लोगों ने एससी-एसटी के बच्चों की छात्रवृत्ति रोक दी थी, उसे भी हमने शुरू कराया। कांग्रेस व सपा का इंडी गठबंधन देश व समाज के लिए खतरनाक है, इसलिए हरियाणा में जनता ने उन्हें नहीं आने दिया और भाजपा की हैट ट्रिक लगाई। प्रयागराज के फूलपुर में भाजपा प्रत्याशी दीपक व मीरजापुर के मझवां में शुचिस्मिता के समर्थन में आयोजित सभा में सपा को सीधे निशाने पर लिया।

    सीएम योगी आज झारखंड में करेंगे चार रैलियां

    चुनाव प्रचार में भाजपा के स्टार प्रचारक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग लगातार बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में लगातार तीन दिनों तक नौ रैलियां करने के बाद योगी सोमवार को झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। योगी झारखंड में चार रैलियां कर भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देंगे। इससे पहले पांच नवंबर को भी उन्होंने झारखंड में कई रैलियां कर भाजपा के उम्मीदवारों का प्रचार किया था।

    मुख्यमंत्री की पहली जनसभा भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में होगी। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से मनु प्रताप शाही को उम्मीदवार बनाया है। योगी इसके बाद पलामू जिले की हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के लिए वोट मांगेंगे। उनकी तीसरी व चौथी रैली भी पलामू में ही होगी। तीसरी रैली पांकी से शशिभूषण मेहता के लिए करेंगे। वहीं चौथी व आखिरी रैली डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा ने आलोक कुमार चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है। योगी जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं वहां पर अपनी तेज-तर्रार शैली की छाप भी छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि हर चुनाव में प्रचार के लिए पार्टी में उनकी मांग लगातार बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें: IAS Transfer in UP: यूपी में चली तबादला एक्‍सप्रेस, योगी सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का क‍िया ट्रांसफर

    comedy show banner
    comedy show banner