भाजपा ने डॉ.आंबेडकर के सपनों को वास्तविकता में बदला, सीएम योगी ने दिया बयान- कांग्रेस केवल बातों तक सीमित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को वास्तविकता में बदला है। ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के सपनों को वास्तविकता में बदला है। लोकसभा में डा. आंबेडकर से जुड़े मुद्दों को लेकर उन्होंने इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर विपक्ष को घेरा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बातें तो खूब करती है, लेकिन पिछड़े समुदायों को सशक्त बनाने में लगातार विफल रही है। भाजपा ने डॉ. आंबेडकर के समानता के सपने को साकार करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। भाजपा सरकार ने आरक्षण का विस्तार व शिक्षा और सरकारी नौकरियों में नए अवसर पैदा करने जैसी नीतियों को लागू कर वंचित और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में अहम योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की नीतियां डॉ.आंबेडकर के विचारों को केवल भाषणों में सीमित रखने के बजाय उन्हें जमीनी स्तर पर लागू कर रही हैं। भाजपा शासन ने न केवल पिछड़े समुदायों के लिए अधिक अवसर प्रदान किए, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में भी सफलता प्राप्त की है।
नवनिर्वाचित विधायकों के लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत
नवनिर्वाचित नौ विधायकों को विकास कार्यों के लिए 45 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की स्वीकृति शासन ने दी है। सभी नए विधायकों को पांच-पांच करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
साथ ही मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर व मीरजापुर के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत की गई राशि का व्यय विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के तहत ही किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं संबंधित जिलों के मुख्य विकास अधिकारी स्वीकृत की गई राशि की जानकारी अपने जिलों से संबंधित विधायकों को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दें।
विधानसभा में आज होगी महाकुंभ पर चर्चा
शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विधानसभा में महाकुंभ पर चर्चा होगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर तीन बजे अपनी बात रखेंगे। पहले यह चर्चा बुधवार को होनी थी और शाम पांच बजे मुख्यमंत्री को बोलना था, किंतु सपा सदस्यों के सदन में विरोध-प्रदर्शन व धरना देने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने महाकुंभ पर चर्चा स्थगित कर इसे गुरुवार को कराने का निर्णय लिया। गुरुवार को शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन होगा। महाकुंभ पर चर्चा कराने के बाद सरकार अनुपूरक बजट पास कराएगी। इसके बाद सदन अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।