'महाभारत के रिश्ते जेल में बिताएंगे जीवन', CM योगी ने 2016 की एक्स-रे टेक्नीशियन नियुक्ति के फर्जीवाड़े पर उठाए सवाल
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1112 कनिष्ठ लिपिकों और 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने 2016 की एक्स-रे टेक्नीशियन नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार की आशंका जताई। योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जिसमें युवाओं को रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के 1112 कनिष्ठ लिपिकों और 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र दिए। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वर्ष 2016 की एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्तियों पर सवाल उठाया और कहा कि एक व्यक्ति आठ-आठ जगह पर नाम लिखा करके पैसा लिए जा रहा है। जांच में सामने आया तो पता लग रहा है। ये वही एक परिवार के लोग हैं जो पैसा लेकर भर्ती करते थे और प्रदेश की जनता को लूटते थे। वो लूट आज इस रूप में देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि भर्ती 2016 की है। जांच समय पर हो जाएगी तो महाभारत के रिश्ते बाकी का जीवन जेल में बिताने का मजबूर होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले व्यवस्था में एक घुन लग चुका था। पिछले साढ़े आठ वर्ष में हम लोग 8.5 लाख नौजवानों को पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना के लिए समर्पित, कृषि एवं जल संशाधन से जुड़े विभागों की सेवा में लेने में सफल हुए हैं। 2.19 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है। जब पहली बार पुलिस भर्ती की, तब केवल तीन हजार कर्मियों का एक साथ प्रशिक्षण हो सकता था। इस बार 60244 पुलिस भर्ती के कार्मिक अपने ही केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थ अव्यवस्था साढ़े आठ वर्ष पहले तक 13 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची थी। इस वित्तीय वर्ष तक प्रदेश 35 लाख करोड़ की अर्थ व्यवस्था बनने जा रहा है। ये सफलता तब मिली है जब प्रदेश के नौजवानों को प्रदेश के अंदर नौकरी की गारंटी मिली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले दवा, डॉक्टर, बिजली का संकट था, अब सभी दवाएं मिल रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5.34 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। 80 लाख से अधिक लोगों के इलाज का तीन हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। शिक्षकों के लिए भी कैशलेस इलाज की सुविधा दी गई है। इससे 11 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
आज हर जिले में मिनी आईसीयू, आईसीयू, डिजिटल एक्सरे, ब्लड बैंक, ब्लड सेप्रेटर यूनिट, गरीबों के लिए निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। 2017 के पहले एमबीबीएस की 5390 सीटें थीं, अब वह 11850 हो गई हैं। पीजी की सीट 1344 से बढ़कर 4028 और सुपर स्पेशियलिटी की सीट 120 से बढ़कर 305 हो गईं हैं। राजकीय मेडिकल कालेज में 1225 चिकित्सा शिक्षकों की भर्ती हुई है। उन्होंने ने कहा कि कुछ लोग स्मार्ट फोन से नकारात्मकता देखते हैं। वे कहीं की फोटो कहीं लगाकर शासन, विभाग और आपकी छवि को खराब करेंगे। उनसे सतर्क रहना होगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक डॉ. नीरज बोरा, जय देवी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, उमेश द्विवेदी, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा आदि मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग में अब तक 9438 भर्तियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अब 1354 स्टाफ नर्स, 7182 एएनएम, 1102 विशेषज्ञ चिकित्सकों, कुल 9438 को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के 278 एसोसिएट प्रोफेसर और चिकित्सा संस्थानों के लिए 2142 स्टाफ नर्स की भर्ती की गई है। पिछले साढ़े आठ वर्ष में सरकारी व निजी क्षेत्र में मेडिकल कालेज की संख्या 40 से बढ़कर 80 से अधिक हो चुकी है।
मुख्यमंत्री के हाथों इन्हें मिला नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री के हाथों जनेश्वर द्विवेदी सुलतानपुर, अंजू देवी, शिवशंकर सीतापुर, राहुल कुमार वर्मा, राहुल कुमार वर्मा सीतापुर, प्रीति हरदोई, पुनीत कुमार, स्नेहा वर्मा बाराबंकी, काजल दुबे अयोध्या, मो. रफद खान, कनक शर्मा, विदित मौर्य, कोमल रावत, सौरभ सिंह लखनऊ, नुरुद्दीन, सविता अंबेडकर नगर, अनुराधा मिश्रा गोरखपुर, प्रियंका वर्मा अयोध्या, सोनू लाल रायबरेली को कनिष्ठ लिपिक का नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा एक्सरे टेक्नीशियन में सीतापुर के विश्वनाथ श्रीवास्तव, लखनऊ की साक्षी गुप्ता, सीतापुर के मोहनलाल वर्मा और विपिन कुमार को नियुक्ति पत्र दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।