Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Viral Video: लखनऊ को शर्मसार करने वालों पर सीएम योगी सख्त, हटाए गए DCP, ADCP और ACP, अब तक 16 गिरफ्तार

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 12:20 AM (IST)

    लखनऊ के होटल ताज के निकट शोहदों के हुड़दंग और राहगीरों से उनकी अभद्रता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर 16 हुड़दंगी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर गोमतीनगर अंबेडकर पार्क चौकी इंचार्ज समेत सभी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    ताज अंडरपास के निकट हुए हुड़दंग के मामले में पकड़े गए आरोपी। पुलिस

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। बरसते पानी में बुधवार को होटल ताज के निकट शोहदों के हुड़दंग और राहगीरों से उनकी अभद्रता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर 16 हुड़दंगी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही इंस्पेक्टर गोमतीनगर, अंबेडकर पार्क चौकी इंचार्ज समेत सभी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को इस मुद्दे को विधानमंडल के मानसून सत्र में भी उठाया और विपक्ष को घेरते हुए हुड़दंगियों के नाम भी गिनाए।

    लखनऊ में अभद्रता का मामला क्या है?

    बुधवार को बारिश के दौरान गोमतीनगर में ताज होटल अंडरपास के पास शोहदों ने राहगीरों से अभद्रता की तथा महिलाओं को पानी में गिरा दिया। लोगों पर पानी और कीचड़ फेंकने के साथ ही गाड़ियों के वाइपर भी तोड़ दिए। 

    वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और करीब एक घंटे बाद वहां पहुंचकर हुड़दंगियों को भगाया। वीडियो फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने बुधवार को दो हुड़दंगियों पवन यादव व सुनील बारी को गिरफ्तार कर लिया था। 

    गुरुवार को मो. अरबाज और विराज सहित 14 और हुड़दंगी गिरफ्तार किए गए। इनमें एक बाराबंकी, एक उन्नाव तथा शेष लखनऊ के निवासी हैं। विराज सब्जी और अरबाज अंडा रोल की दुकान लगाता है। 

    सेफ सिटी कैमरों में फीड किए गए फोटो

    सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अन्य हुड़दंगियों के फोटो सेफ सिटी कैमरों में फीड कर दिए गए हैं। ये कहीं कैमरे की नजर में आएंगे तो कंट्रोल रूम में अलार्म बजने के साथ संबंधित थाने को अलर्ट जाएगा।

    पुलिस पर भी हुआ एक्शन

    इसके साथ ही गुरुवार को शासन ने सख्त कदम उठाया और डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गोमतीनगर अंशू जैन को उनके पद से हटा दिया। 

    इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, अंबेडकर पार्क चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर सिंह और वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। 

    एसीपी विभूतिखंड को सौंपी गई जांच

    शशांक सिंह पूर्वी जोन के नए डीसीपी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार के लापरवाही बरतने की जांच एसीपी विभूतिखंड को सौंपी गई है। 

    अब तक की जांच में सामने आया है कि हुड़दंग करने वाले सभी गुट में अलग-अलग स्थान से घूमने निकले थे। घटना स्थल पर पानी भरा देखकर सब वहीं रुक गए और राहगीरों और वाहन चालकों से अभद्रता करने लगे।

    यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Shootout: माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट, न्यायिक आयोग ने किए कई खुलासे

    यह भी पढ़ें: क्या है अयोध्या में बच्ची से दुष्कर्म का मामला? जिसके आरोपियों के लिए सीएम योगी ने कही ‘बुलेट’ ट्रेन चलाने की बात