यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर CM Yogi का पहला रिएक्शन, कहा- आप सभी परीक्षा के आगामी चरणों...
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। अभ्यर्थी UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा 60244 पदों के लिए आयोजित हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी और आगामी चरणों की तैयारी की शुभकामनाएं दीं। लिखित परीक्षा 23-31 अगस्त को दो चरणों में हुई जिसमें 32 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी है।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई! आप सभी परीक्षा के आगामी चरणों की तैयारी पूर्ण तत्परता के साथ करेंगे, इस विश्वास के साथ मेरी मंगलकामनाएं!
उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित @Uppolice में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई!
आप सभी परीक्षा के आगामी चरणों की तैयारी पूर्ण तत्परता…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2024
कैसे देखें रिजल्ट?
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम का डायरेक्ट लिंक UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक्टिव किया गया है। अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर या पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर आपको "रिजल्ट'' या "परिणाम" नाम का एक ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। यह जानकारी आपके आवेदन फॉर्म में दी गई होगी। सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद, "सबमिट" या "जमा करें" बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और एक प्रिंटआउट ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिखा, ''आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है।''
दो चरणों में हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई। पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को और दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त को हुआ। इस परीक्षा में 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 32 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।