सीएम योगी ने लिया FIFA Woldcup 2022 का आनंद, तो यूपी पुलिस ने भी मेसी की किक से किया लोगों को जागरुक

रविवार को दुनियाभर की निगाहें FIFA Worldcup 2022 के फिनाले पर टिकी रहीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने आवास पर फुटबॉल मैच का आनंद लिया। वहीं यूपी पुलिस पर भी मेसी का जादू छाया रहा ।