Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बड़ा हसीन है उनकी जबां का जादू, लगाकर आग...', विधानसभा में CM योगी का अखिलेश पर शायराना तंज

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 04:14 PM (IST)

    (UP Vidhansabha Budget Session) यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी। (तस्वीर जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, 'महाकुंभ पार्टी का आयोजन नहीं है। अखिलेश चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगाकर चले आए। विरोध करना तो इनकी मजबूरी है। कुंभ को लेकर दिए गैरजिम्मेदाराना बयान दिए गए, झूठे वीडियो दिखाए गए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने कहा कि ये वैक्सीन को भी भाजपा का बताते हैं। सपा की सोच संक्रमित हो चुकी है। हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा, "महाकुंभ पर अफवाह फैलाई जा रही। 56 करोड़ लोगों की आस्था से खिलवाड़। 56 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया।"

    विधानसभा में समाजवादी के हर आरोपों का सीएम योगी ने करारा जवाब दिया। सीएम ने शायराना अंदाज में अखिलेश यादव पर तंज भी कसा। सीएम ने कहा, 'बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियों को लूटा, वही आज नसीबों की बात करते हैं।

    सीएम योगी ने कहा, ‘आज के सपाई जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। महाकुंभ के पहले दिन से विरोध कर रहे हैं कुछ लोग। महाकुंभ में क्रिकेटर मो. शमी ने भी डुबकी लगाई।

    सीएम योगी ने आगे सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, ‘क्या सनातन धर्म का कार्यक्रम आयोजित करना अपराध?’

    56 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने लगाई डुबकी- योगी

    उन्होंने कहा कि अब तब 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि जब आप सनातन धर्म, मां गंगा, भारत की आस्था महाकुंभ के खिलाफ अनर्गल प्रलाप और झूठा वीडियो दिखाते हैं तो यह 56 करोड़ श्रद्धालुओं व भारत की सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ है।

    कहा कि 29 जनवरी को भगदड़ के शिकार श्रद्धालुओं और प्रयागराज कुंभ के दौरान सोनभद्र, अलीगढ़ या अन्य स्थानों पर जो श्रद्धालु सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं, उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं। हमारी संवेदना परिवारीजनों के प्रति हैं। सरकार उनके साथ खड़ी है और हरसंभव मदद करेगी। प्रश्न यह है कि इस पर राजनीति करना कितना उचित है?

    सीएम ने सपा पर जमकर साधा निशाना

    मुख्यमंत्री ने सपा के बागी सदस्य मनोज पांडेय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अफवाहों का उल्लेख किया। काहिरा, नेपाल, झारखंड व देश की अन्य दुर्घटनाओं को महाकुंभ व झूंसी के साथ जोड़कर दुष्प्रचार करके अफवाह फैलाने का कार्य हो रहा है, ऐसा करने वाले आखिर कौन लोग थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष निरंतर महाकुंभ के आयोजन को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है, जबकि यह आयोजन सनातन संस्कृति का गौरव है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के बयानों को सदन में पढ़कर सुनाया और उन्हें कठघरे में खड़ा किया।