Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार, जनता दर्शन में सीएम योगी ने समस्याओं के समाधान के लिए किया आश्वस्त

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:24 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में प्रदेश भर से आए पीड़ितों की शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। रायबरेली से आए किडनी व हृदय के मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है अस्पताल से एस्टीमेट बनवाकर भिजवाएं। सीएम योगी ने बच्चों को दुलार कर चॉकलेट भी दी।

    Hero Image
    इलाज में सरकार करेगी मदद, जनता दर्शन में सीएम योगी का आश्वासन

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान प्रदेश भर से आये हर पीड़ित के पास पहुंचे, शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। 

    'जनता दर्शन' में 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। रायबरेली से आये किडनी व हर्ट के मरीज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश दिए। 

    किडनी, हृदय के मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश

    'जनता दर्शन' में रायबरेली के थाना खीरो के ग्राम बरवलिया के एक युवक भी पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके पिता किडनी-हृदय व यूरिन की बीमारी से पीड़ित हैं। 

    प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में अब आर्थिक दिक्कत आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए अस्पताल से एस्टीमेट भी मंगवाने को कहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर जरूरतमंद को इलाज में निरंतर आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है सरकार 

    'जनता दर्शन' में इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए कई फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। 

    आप भी अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भिजवाएं। आपके इलाज के खर्च की चिंता सरकार करेगी। सरकार विगत 8 वर्ष से हर जरूरतमंद को निरंतर आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है।   

    नन्हे-मुन्नों को भी दुलारा, दी चॉकलेट 

    'जनता दर्शन' में कई फरियादियों के साथ बच्चे भी आए, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुलार भी किया। नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेर अपनत्व का अहसास कराया। सीएम योगी ने सभी बच्चों को चॉकलेट-टॉफी भी प्रदान की।