UP Assembly: 'गिद्धों को लाश, सूअरों को गंदगी मिली...', महाकुंभ को लेकर CM योगी का विपक्ष को करारा जवाब
यूपी विधानसभा में सोमवार को सीएम योगी ने सपा को जमकर लताड़ा। सपा के सारे सवालों के करारा जवाब दिए। सीएम योगी ने कहा कि गिद्धों को केवल लाश मिली सूअरों ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा, 'आपने (सपा) कहा कि महाकुंभ में एक जाति विशेष के लोगों को रोका गया। हमने कहा कि किसी को रोका नहीं गया है। हमने कहा था कि जो लोग सद्भावना के साथ जाएंगे, वे जा सकते हैं, लेकिन अगर कोई दुर्भावनापूर्ण इरादे से जाएगा, तो उन्हें परेशानी होगी।'
कहा कि, 'हम समाजवादी पार्टी की तरह जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ नहीं खेलते हैं। इनके मुखिया के पास कुंभ की निगरानी करने और उसकी भव्य व्यवस्था देखने के लिए समय नहीं है, इसलिए उन्होंने एक गैर सनातनी को महाकुंभ का इंचार्ज बनाया।'
सीएम योगी ने कहा कि किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला- गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, भक्तों को भगवान मिले।'
किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला-
गिद्धों को केवल लाश मिली
सूअरों को गंदगी मिली
संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली
आस्थावान को पुण्य मिला
सज्जनों को सज्जनता मिली
भक्तों को भगवान मिले... pic.twitter.com/Z4sXsQCJav
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2025
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "नेता प्रतिपक्ष को आपत्ति थी कि भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र और राज्यपाल के अभिभाषण में महाकुंभ को वैश्विक स्तर का आयोजन बनाने के लिए क्यों उल्लेख किया। महाकुंभ में अगर विश्वस्तरीय सुविधा न होती तो अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु उसका हिस्सा नहीं बनते। मैं भारत के हर महापुरुष को सम्मान देता हूं, जिसने भारत में जन्म लिया है।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष को आपत्ति थी कि भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र और राज्यपाल के अभिभाषण में महाकुंभ को वैश्विक स्तर का आयोजन बनाने के लिए क्यों उल्लेख किया... महाकुंभ में अगर विश्वस्तरीय सुविधा न होती तो अब तक 63… pic.twitter.com/gIQy0ZUQGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
इसे भी पढ़ें- 'लड़कों से गलती हो जाती है...', यूपी विधानसभा में डिप्टी सीएम के बयान पर सपा विधायकों का जोरदार हंगामा
विधानसभा में डिप्टी सीएम के बयान पर सपा विधायकों का जोरदार हंगामा
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रदर्शन किया। दरअसल, समाजवादी पार्टी विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ''नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का सम्मान तो बहुत किया। सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हैं। क्या वह बात भी मानेंगे। लड़कों से गलती हो जाती है।''

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के इस बयान के बाद विधानसभा में सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। कहा-हर बात को निगेटिव मत लीजिए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय खड़े हो गए। उन्होंने कहा-नेता जी सम्मानित व्यक्ति रहे हैं। उनके लिए इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए। मंत्री जी ने जानबूझकर ऐसा बोला कि विवाद हो जाए। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।