Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जन्माष्टमी के पर्व पर सीएम योगी ने पुलिस को किया अलर्ट, शोभायात्राओं की वीडियोग्राफी… ड्रोन से हो निगरानी

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 12:04 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी पर्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है इसलिए विशेष सतर्कता और समुचित पुलिस प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना शोभायात्रा के दौरान किसी भी तरह के विवाद की स्थिति न बने।

    Hero Image
    किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं देने का निर्देश।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी रिजर्व पुलिस लाइंस, थानों और जेल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भव्यता व पूरे भक्तिभाव से मनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कृष्णलीला, झांकी और शोभायात्रा के आयोजनों के दौरान सुरक्षा, सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुचारु रूप से करने के लिए कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा को देखते हुए वीडियोग्राफी कराने तथा सभी कार्यक्रम स्थलों के आसपास व शोभायात्रा के मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करने के लिए कहा है। महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी चेकिंग कराने की हिदायत दी है। किसी भी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए। 

    मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी पर्व को लेकर रविवार को अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह स्थल अत्यंत संवेदनशील है। आईएसआई व विभिन्न आतंकवादी संगठनों के निशाने पर भी है। इसको देखते हुए विशेष सतर्कता और समुचित पुलिस प्रबंध किए जाएं। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा अर्चना, शोभायात्रा के दौरान किसी भी तरह के विवाद की स्थिति न बने। कुछ स्थानों पर परंपरा से हटकर कार्यक्रमों के आयोजन तथा गैरपरंपरागत जुलूस/शोभायात्रा निकाले जाने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग का भी उपयोग किया जाता है। इस पर कई स्थानों पर विवाद होता है। 

    ऐसे में संवेदनशीलता के साथ सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सभी जिलों में आयोजन, लीला स्थल, पंडाल, मंदिर व शोभायात्राओं को सूचीबद्ध कर योजनाबद्ध पुलिस की व्यवस्था की जाए। साथ ही, समस्त आयोजनों में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या का आकलन करते हुए सुदृढ़ सुरक्षा और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। 

    विवाद सुलझाने का किया जाए प्रयास 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्षों में जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद सामने आया हो, वहां पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी अभी से स्थिति का अध्ययन कर कर विवाद सुलझाने तथा संवेदनशीलता को दूर करने का प्रयास करें। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विवाद स्थलों व मार्गों का भ्रमण भी कर लें।

    कहीं भी न हो अशोभनीय नृत्य के कार्यक्रम 

    योगी ने कहा कि सभी जिलों में पुलिस यह सुनिश्चित करे कि कहीं पर भी कोई आपत्तिजनक पोस्टर न लगा हो। कहीं किसी भी प्रकार के अशोभनीय नृत्य के कार्यक्रम न आयोजित किए जाएं। 

    पुलिस आयुक्त, एसएसपी व एसपी पहले से ही इस संबंध में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी कर लें। प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार का अशोभनीय व अश्लील संवाद या नृत्य न होने पाए।

    यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024: ठाकुर जी को निहारते रह गए योगी… बांके बिहारी मंदिर में अचानक पहुंचे सीएम, दी 6.43 अरब की सौगात

    यह भी पढ़ें: सिपाही ही निकला सॉल्वर… भर्ती परीक्षा में PAC का जवानों ने ही कर दिया फर्जीवाड़ा, पुलिस विभाग में खलबली