Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi आज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी परिसर का करेंगे शुभारंभ, यूपी का पहला AI-आगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में प्रदेश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी ‘चंडीगढ़ विश्वविद्यालय’ के उत्तर प्रदेश परिसर का उद्घाटन किया। यह परिसर एआई-सक्षम शिक्षा और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों पर केंद्रित है। सरकार का उद्देश्य प्रदेश में उच्च शिक्षा को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना है। पिछले छह वर्षों में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी परिसर का करेंगे शुभारंभ

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को उन्नाव जिले में प्रदेश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी ‘चंडीगढ़ विश्वविद्यालय’ के उत्तर प्रदेश परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह परिसर लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर विकसित किया गया है।

    यह न केवल एआइ-सक्षम शिक्षा व्यवस्था से सुसज्जित होगा, बल्कि रोजगारोन्मुखी व तकनीकी पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा। सभी कोर्सेज में एआइ आधारित टेक्नोलाजी का समावेश होगा, जिससे नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि योगी सरकार के बीते छह वर्षों में बना सकारात्मक माहौल अब देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग इसे भारत की शीर्ष पांच यूनिवर्सिटी में शामिल करती है।

    प्रदेश में 20 निजी और आठ सरकारी विश्वविद्यालयों की स्थापना हो चुकी है। सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश है कि वे वैश्विक मानकों के अनुरूप, तकनीक आधारित और उपयोगी शिक्षा प्रदान करें। दिसंबर तक प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या 50 के करीब पहुंच जाएगी।