Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद में बोले सीएम योगी, विकास का कोई विकल्प नहीं

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 23 Nov 2017 03:30 PM (IST)

    गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जिलों में पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फर्रुखाबाद में बोले सीएम योगी, विकास का कोई विकल्प नहीं

    लखनऊ (जेएनएन)। निकाय चुनाव के तहत राजनैतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार अभियान कर रही हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सूबे में चुनावी जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। जिसके चलते गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जिलों में पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पहली रैली के लिए फिरोजाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले चरण से जो चुनाव रुझान आ रहे हैं उससे साफ है कि भाजपा ही विजयी होगी। फिरोजाबाद के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी जनसभा के लिए फर्रुखाबाद में पहुंच चुके हैं। जिसके तहत वो क्रिश्चियन कॉलेज में लोगों को वहां संबोधित कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार मानती है कि विकास का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए सरकार विकास पर फोकस कर रही है। फर्रुखाबाद व उसके आसपास के आलू किसानों की किस्मत संवारने के लिए नई फ़ूड प्रोसेसिंग की नीति लेकर आ रहे हैं। प्रदेश में जो विकास कराएगा वही टिका रहेगा।

    यही कारण है कि निकाय चुनाव के पहले ही चरण में सपा, बसपा, कांग्रेस साफ हो गई। उन लोगों ने पहले ही हार मान ली। प्रदेश में सभी को बिजली दी जा रही है। केवल फर्रुखाबाद में 80 हजार महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए। कानून व्यवस्था पर कहा कि जिस प्रदेश में हर सप्ताह में तीन चार दंगे होते थे, वहां भाजपा की सरकार बनने के बाद कोई भी दंगा नहीं हुआ।

    जिस तरह दीपावली को अयोध्या जगमगाई थी, उसी तरह प्रदेश की सभी निकाय जगमगाएगी। केंद्र सरकार से एक कंपनी से करार हुआ है। वह निकायों की स्ट्रीट लाइट बदल कर एलईडी लाइट लगाएगी।

    तीसरी जनसभा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्नौज पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2.30 बजे बोर्डिंग ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना संबोधन करेंगे।

    यह भी पढ़ें: मेरठ में किसान के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान

    वहीं सीएम की चौथी जनसभा लखनऊ में होगी। मुख्यमंत्री योगी राजधानी में शाम 5.30 बजे सेक्टर-एस चौराहा गुरद्वारे के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पांचवी जनसभा भी लखनऊ में होगी। योगी सुभाष मार्ग पर शाम 7.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी खबरें