Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Government: पालतू कुत्ता रखने वालों को सीएम योगी की सख्त हिदायत, कहा- सड़कों पर न फैलाएं गंदगी और वैक्सीन लगवाएं

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 09:02 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में कुत्ता पालने वालों के लिए अहम आदेश जारी किया है। उन्होंने कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए साफ-सफाई को ...और पढ़ें

    Hero Image
    पालतू कुत्ता रखने वालों को सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त हिदायत।

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिए।उन्होंने पालतू कुत्ते रखने वालों के लिए भी सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जो लोग घर में लोग पालतू कुत्ता रखते हैं, कुत्तों को सड़कों पर ले जाकर गंदगी न पैदा करवाएं। जरूरत पड़ने पर उनका रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में कुत्ता पालने वालों के लिए अहम आदेश जारी किया है। सीएम योगी ने कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए साफ-सफाई को लेकर सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि जानवरों को रोड पर लेकर निकलते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखें।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि नगर निगम और विकास प्राधिकरण का यह कार्य है कि लोगों को जागरूक करें। उन्हें समझाएं अगर उसके बावजूद भी लोग पालतू कुत्ते को लेकर सड़क पर गंदगी करते हैं, तो इसको तत्काल रोका जाए। उन्होंने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विकास प्राधिकरण और नगरीय निकायों में टाउन प्लानर की तैनाती की जाए। परियोजनाओं को तैयार करते समय अगले 50 वर्षों की स्थिति को ध्यान में रखें। प्रदेश में अवैध कालोनियों को विकसित होने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड आदि को तत्काल समाप्त कराएं। ऐसे स्टैंड पर अवैध वसूली और माफिया व आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की संलिप्तता होती है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पशुपालन विभाग के काम में काफी सुधार की जरूरत है। विभाग में शासन स्तर के जो अधिकारी हैं, उन्हें जिलों का नोडल अधिकारी बनाकर फील्ड में भेजें। नोडल अधिकारी जिलों में जाकर गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था की पड़ताल करें और भूसा बैंक बनवाएं। डेयरी सेक्टर से अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे के लिए नियोजित प्रयास करें। गो-तस्करी जैसे जघन्य अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।