Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: सीएम योगी बोले- सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म, कांग्रेस नेता उद‍ित राज ने क‍िया पलटवार

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 11:06 AM (IST)

    CM Yogi Adityanath देश में प‍िछले कुछ द‍िनों से सनातन धर्म पर छ‍िड़ी बहस के बीच अब सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बड़ा बयान द‍िया है। सीएम योगी ने कहा क‍ि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। हम यदि राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षित होता है

    Hero Image
    UP Politics: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सनातन धर्म को लेकर द‍िया बड़ा बयान

    लखनऊ, जेएनएन। देश में सनातन धर्म पर छ‍िड़ी बहस के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। व्‍यक्‍तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर हम राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं। हमारा देश सुरक्ष‍ित हो। गो ब्राम्‍हण की रक्षा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम यदि राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षित होता है। हमारे धर्म स्थलों को तोड़ा जाता है तो उनका फिर से पुनर्निर्माण भी होता है। अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर बन रहा है। द‍िव्‍य और भव्य मंदिर बन रहा है। इतना ही नहीं सीएम योगी ने यह भी कहा क‍ि क‍िसी काल खंड में अगर हमारे धर्म स्थलों को अपवित्र किया गया है तो उनकी पुनर्स्थापना का एक अभियान चले। 

    इस अभियान का क्रम आप देख रहे होंगे कि अयोध्या में 500 वर्ष बाद मोदी जी के प्रयास से भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम आज पूरा होने जा रहा है। आज भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान राम के मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है। सीएम योगी ने कहा क‍ि मुझे बहुत प्रसन्‍नता है कि रामलला अगले एक वर्ष में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

    सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता उद‍ित राज ने ट्वीट कर कहा क‍ि CM योगी बोले क‍ि हमारा सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। मतलब सिख, जैन, बौद्ध, निरंकार, ईसाई और इस्लाम धर्म खत्म। इतना ही नहीं उद‍ित राज ने कहा क‍ि पहले बता दो सनातन धर्म में महिलाओं, दलितों व पिछड़ों का स्थान कहाँ है फिर आगे की बात करते हैं ।

    उद‍ित राज ने कहा क‍ि कल कुछ परिचित बौद्ध धर्म के साथियों का फोन आया कि सनातन धर्म अगर राष्ट्रीय धर्म है तो हमारे का क्या होगा ? सनातन धर्म के अस्तित्व को कौन नकार सकता है ? मैंने सोचा कि योगी जी से पूछ लिया जाये कि और धर्म हैं कि नही, बस इतना ही है। बौद्धिक विमर्श तो होना ही चाहिए।