Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपद्रवियों व शोहदों पर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त, मुख्यमंत्री ने पुलिस को दी खुली छूट

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:15 PM (IST)

    CM Yogi Adityanath Review Meeting For Better Law and Order मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में पशुतस्करों के छात्र की हत्या करने के साथ गाजीपुर में पुलिस पिटाई से युवक की मौत बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग व मेरठ के गांव सलावा में सांप्रदायिक तनाव समेत कुछ अन्य घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई।

    Hero Image
    उपद्रवियों, अराजक तत्वों व शोहदों को कड़ी चेतावनी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारों से पहले समीक्षा बैठक में सभी डीएम और एसपी-एसएसपी को पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए। अपने सरकारी आवास पर शासन के सभी बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने उपद्रवियों व शोहदों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का अपना निर्देश जिले के अधिकारियों को दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपद्रवियों, अराजक तत्वों व शोहदों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे तत्वों से उन्हीं की भाषा में निपटे। यानी पुलिस को खुली छूट दी। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में पशुतस्करों के छात्र की हत्या करने के साथ गाजीपुर में पुलिस पिटाई से युवक की मौत, बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग व मेरठ के गांव सलावा में सांप्रदायिक तनाव समेत कुछ अन्य घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई।

    मुख्यमंत्री ने कुशीनगर में पुलिसकिर्मयों की पशु तस्करों से साठगांठ पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वाराणसी में बार-बार सतर्कता बरते जाने को कहा जाता है, इसके बाद भी शिकायतें मिल रही हैं। वरिष्ठ अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें और सक्रिय रहें। शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें।

    योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को नवरात्र व अन्य त्योहारों को लेकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े प्रबंध किए जाएं और शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाए। पूजा पंडालों व उसके आसपास सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया जाए। त्योहारों के दौरान साफ-सफाई व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

    बैठक में प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण, सभी मंडलायुक्त, डीएम, एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त, आइजी व डीआइजी रेंज समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। योगी आदित्यनाथ ने सभी अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव से त्योहारों के दृष्टिगत उनकी विभागीय तैयारियों की जानकारी ली। कहा, मिशन शक्ति कार्यक्रम नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को व्यक्त करता है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत होगी। चरणबद्ध रूप से यह अभियान एक माह तक चलेगा। लोगों को जागरूक करने के लिए 21 सितंबर की शाम हर जिले में महिला पुलिसकार्मिकों की बाइक रैली निकाली जाए। 22 सितंबर से सार्वजनिक स्थलों व बालिका विद्यालयों पर एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती कर शोहदों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।

    यह भी दिए निर्देश

    • पिछले एक माह की गतिविधियों की समीक्षा कर उपद्रवियों/अराजक तत्वों को पाबंद करें।
    • माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले तत्वों से पूरी सख्ती से निपटें।
    • इंटरनेट मीडिया पर चौकसी बढ़ाई जाए।
    • अफवाह/भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
    • इंटरनेट मीडिया के माध्यम से घटनाओं के सही तथ्य समय पर लोगों के सामने लाए जाएं।
    • महिला बीट अधिकारी ग्राम पंचायतों में लोगों को महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक करें।
    • शासन की योजनाओं की जानकारी भी दें।
    • पिंक बूथ सक्रिय रहे।
    • मिशन शक्ति अभियान के तहत अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाए।
    • संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें।
    • हर शहर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार करें।
    • प्रदेश में स्वच्छता का माहौल हो, इसके लिए नगर विकास व पंचायती राज विभाग विशेष प्रयास करें।
    • मंदिरों में साफ-सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए।
    • सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण निश्चित समय सीमा में पूरा हो।
    • अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में रहे।
    • स्नेक वेनम व रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता भी रहे।
    • बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत किट व सूखा खाद्य पदार्थ हर जरूरतमंद को मिले।
    • जनहानि पर पीड़ित परिवार को 24 घंटे के भीतर मुआवजा दिया जाए।
    • निचले इलाकों में बाढ़ से जिनके घर गिरे हैं, उन्हें ऊंचे स्थानों पर आवासीय पट्टे दिए जाएं।
    • निराश्रित गो आश्रय स्थलों की व्यवस्थाएं बेहतर की जाए।
    • कृषि विभाग सुनिश्चित करे कि किसानों को समय से खाद्य व उर्वरक की उपलब्धता हो।
    • सभी विभागों में जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो।
    • हर जिले में पांच से दस विद्वतजनों को चिन्हित कर विकसित भारत- विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के संबंध में सुझाव लिए जाएं।

    यह समय संवेदनशील

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था सतत संवाद व सभी वर्गों से मिल रहे सहयोग का ही परिणाम है। बीते पर्व-त्योहारों पर प्रदेश में सुखद माहौल रहा। इसी तरह आगामी त्योहारों शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, दीपोत्सव, काशी की देव दीपावली व छठ महापर्व व अन्य में बेहतर टीमवर्क व जनसहयोग से शांति व्यवस्था कायम रखी जाए। उन्होंने कहा कि शांति, सुरक्षा व सुशासन के दृष्टि से यह समय संवेदनशील है।