Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी के न‍िर्देश, लखनऊ वासियों को लुभाने के ल‍िए विधान भवन, लोक भवन व बापू भवन को फसाड लाइट‍िंग से क‍िया जाएगा जगमग

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 01:29 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के न‍िर्देशों के बाद लखनऊ वास‍ियों और पर्यटकों को लुभाने के ल‍िए विधान भवन लोक भवन व बापू भवन को फसाड लाइट‍िंग से सजाया जाएगा। ज‍िससे तीनों इमारते लोगों के ल‍िए आकर्षण कर केन्‍द्र बन सकें।

    Hero Image
    विधान भवन, लोक भवन व बापू भवन को डायनाम‍िक फसाड लाइट‍िंग से क‍िया जाएगा जगमग

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विधान भवन, लोक भवन व बापू भवन की डायनामिक आर्किटेक्चरल प्रोग्रामेबल कलर चेंज‍िंग फसाड लाइट‍िंग की जाए। ये लाइट‍िंग इस प्रकार होनी चाहिए कि यहां आने वाले पर्यटकों, लखनऊ वासियों व इधर से गुजरने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनकर उभरें। साथ ही इमारतों के संबंध में लोगों में जिज्ञासा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सरकारी आवास पर डायनामिक फसाड लाइट‍िंग का प्रस्तुतिकरण देखते हुए कहा कि लोक भवन व विधान भवन की लाइट‍िंग इस प्रकार की जानी चाहिए कि इन भवनों के परिसर में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी व चौधरी चरण स‍िंह की प्रतिमा उभर कर सामने आए। निर्देश दिया कि राजभवन की डायनमिक फसाड लाइट‍िंग की कार्ययोजना भी तैयार की जाए। 

    मुख्यमंत्री को बताया गया कि विधान भवन की डायनामिक फसाड लाइट‍िंग की प्रस्तावित लागत में पांच वर्षों की अनुरक्षण और संचालन का कार्य भी शामिल है। वहीं, विभिन्न पर्वों पर इन भवनों पर अस्थायी लाइट की व्यवस्था पर आने वाले विद्युत लोड के मुकाबले डायनामिक फसाड लाइटों से विद्युत लोड कम आएगा।

    इससे बिजली की भी बचत होगी। यहां पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार स‍िंह, अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमंत राव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नरेंद्र भूषण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    क्या है डायनामिक फसाड लाइट‍िंग: डायनामिक फसाड लाइट‍िंग में प्रकाश का रंग बदलता रहता है। इससे इमारत का रंग भी परिवर्तित होता रहता है। इस लाइट‍िंग से राष्ट्रीय पर्वों पर भवनों का रंग तिरंगा व अन्य पर्वों के अनुसार बदला जा सकेगा। अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आगमन पर उनके राष्ट्र ध्वज के अनुसार रंगों को बदला जा सकता है।