Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोडीनयुक्त कफ सीरप से यूपी में कोई मौत नहीं', विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्ष को जवाब

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Mon, 22 Dec 2025 12:44 PM (IST)

    UP Vidhanmandal Winter Session: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को ही घेरा और माकूल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में कोडीन सिरप से कोई मौत नही ...और पढ़ें

    Hero Image

    उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सोमवार को सदन में कोडीनयुक्त कफ सीरप को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि कोडीनयुक्त कफ सीरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायकों के हंगामा करने पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने उनको नसीहत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सदन में कोडीनयुक्त कफ सीरप मामले में सरकार का पक्ष रखा। उन्हाेंने कहा कि प्रश्न क्या है और मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं। माननीय सदस्यों को अध्ययन करके आना चाहिए और सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। नेता विरोधी दल ने सदन की कार्रवाई होते ही इस मुद्दे को उठाया, इसलिए मुझे खड़ा होना पड़ा। सीएम ने सदन में साफ किया कि कोडिन कफ सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई है। मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है।

    नेता प्रतिपक्ष से झूठ बोलवा देते हैं समाजवादी

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की की चुटकी ली। बोले कि इस उम्र में व्यक्ति सच बोलने का आदी होता है, लेकिन समाजवादी इस उम्र में भी उनसे झूठ बोलवा देते हैं। समाजवादियों को ऐसा नहीं करना चाहिए और उन्हें भी सच बोलने का आदी होना चाहिए। उन्होंने लंबे समय तक स्पीकर के रूप में सदन को आगे बढ़ाया है। सीएम योगी ने सदन में कहा कि उत्तर प्रदेश में यूपी के सबसे बड़े होलसेलर को एसटीएफ ने पकड़ा था। 2016 में समाजवादी पार्टी ने उसे लाइसेंस जारी किया था।

    यूपी में नहीं होता कोडीनयुक्त कफ सीरप का प्रोडक्शन

    सीएम ने स्पष्ट किया कि समय-समय पर एफएसडीए विभाग लगातार छापेमारी व कार्रवाई करती है। कंपनियों में भी इस प्रकार की कार्रवाई होती है। यूपी में कोडीनयुक्त कफ सीरप के केवल स्टाकिस्ट व होलसेलर हैं। इसका यहां प्रोडक्शन नहीं होता। इसका प्रोडक्शन मध्य प्रदेश, हिमाचल व अन्य राज्यों में होता है। मौत के जो प्रकरण आए हैं, वह भी अन्य राज्यों के हैं। ऐसे प्रकरण तमिलनाडु में बने सीरप के कारण आए हैं। यह पूरा प्रकरण इललीगल डायवर्जन का है। इसके माध्यम से होलसेलर (सहारनपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी) ने इसे उन देशों व राज्यों में पहुंचाया है, जहां मद्य निषेध है। वहां नशे के आदी लोगों को इसे लेने की आदत है। वहां इसका दुरुपयोग किया गया है।

    सपा के लोगों का पढ़ाई-लिखाई से कोई वास्ता नहीं

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे हों या बड़े, बिना चिकित्सीय परामर्श के कोई भी कफ सीरप का सेवन नहीं कर सकता। खांसी होने पर हर कोई कफ सीरप लेता है, लेकिन चिकित्सीय परामर्श से। उस पर यह अंकित भी होता है, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोगों का पढ़ाई-लिखाई से कोई वास्ता है नहीं, इसलिए आप लोग ऐसी बाते करते हैं।

    होगी बुलडोजर कार्रवाई, तब चिल्लाइएगा नहीं

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की कार्रवाई की जानकारी भी सदन में रखी। मुख्यमंत्री ने कहा अब तक 79 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 225 अभियुक्त नामज़द हैं। 78 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और 134 फर्मों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की गहराई में जाएंगे तो बार-बार यही तथ्य सामने आता है कि कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी से जुड़ा कोई नेता या व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाता है। अवैध लेन-देन भी लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते के माध्यम से हुआ है। एसटीएफ पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने इस लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ा है और इसमें सफलता भी प्राप्त की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। सीएम ने बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। कहा कि चिंता मत कीजिए, समय आने पर बुलडोजर एक्शन की पूरी तैयारी रहेगी, उस समय चिल्लाइएगा नहीं।

    कुल तीन प्वाइंट में जवाब 

    उन्होंने कहा कि कुल तीन प्वाइंट में जवाब है। पहली बात-कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है। दूसरी-इस मामले में NDPC एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले को कोर्ट में जीता है। तीसरा-उत्तरप्रदेश में इसका जो होलसेलर या जो बड़े होलसेलर हैं। उनको सबसे पहले एसटीएफ ने पकड़ा था। उसको 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था।

    देश में दो नमूने, एक दिल्ली और दूसरा लखनऊ में

    मुख्यमंत्री ने कहा कि देश मे दो नमूने हैं। एक दिल्ली में दूसरे लखनऊ में बैठते हैं। देश मे जब कोई चर्चा होती है तो वह देश छोड़कर भाग जाते हैं। मुझे लगता है,यही आपके बबुआ के साथ भी हो रहा होगा। वह भी देश से इंग्लैंड के सैर सपाटे पर चले जाएंगे, आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश में जब कठिन समय आता है तो दिल्ली और पटना वाले विदेश चले जाते हैं। आपके बबुआ के साथ भी यही होगा।

    इल्लीगल डायवर्जन

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कफ सीरप के इल्लीगल डायवर्जन के कारण इन होलसेलर्स ने इसको उन देशों व उन राज्यों में पहुंचाया जहां मद्यनिषेध है,लेकिन वहां नशे के आदी लोगों को इसको लेने की आदत है। वहां उसका दुरुपयोग हुआ, जबकि बिना चिकित्सकीय परामर्श के इसका सेवन नहीं हो सकता, खासकर बच्चो के लिए यह हानिकारक है। यहां पर तो अब इल्लीगल फंड डायवर्जन का भी मामला सामने आया है। एसटीएफ जांच कर रही है। इल्लीगल ट्रांजेक्शन लोहियावाहिनी के पदाधिकारी के अकाउंट से हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पकड़े गए लोगों की फोटो रिलीज हो रही हैं।

    अनुपूरक बजट कैबिनेट से पास

    सरकार ने अनुपूरक बजट को कैबिनेट से पास कराने के बाद दोपहर में सदन में पेश किया। अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर अनुपूरक बजट में सरकार ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं के लिए धनराशि दे सकती है। एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के कार्यों के लिए भी धनराशि मिलने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग को भी सड़क परियोजनाओं के लिए राशि मिल सकती है। ग्राम्य विकास, धर्मार्थ कार्य व पर्यटन स्थलों के विकास के लिए भी सरकार अनुपूरक बजट में धनराशि दे सकती है।

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को ही घेरा और माकूल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में कोडीन सिरप से कोई मौत नहीं, होलसेलर को समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही लाइसेंस जारी किया था।इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायकों के हंगामा करने पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने उनको नसीहत दी।

    यह भी पढ़ें- UP Assembly Session LIVE Update: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन का पूरा अपडेट यहां पढ़ें