Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sengol Row: सेंगोल पर सपा नेताओं की ट‍िप्‍पणी को लेकर सीएम योगी ने क‍िया करारा प्रहार, कही ये बड़ी बात

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 03:46 PM (IST)

    Sengol Row समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने बीते दिनों प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखकर सेंगोल पर टिप्पणी की थी। इसके बाद से सेंगोल पर व‍िवाद गहराता जा रहा है। सेंगोल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं की टिप्पणी पर सीएम योगी ने करारा प्रहार किया है। सीएम योगी ने लिखा कि समाजवादी पार्टी के मन में भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

    Hero Image
    सीएम योगी ने कहा क‍ि सेंगोल भारत का गौरव है।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सेंगोल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं की टिप्पणी पर सीएम योगी ने करारा प्रहार किया है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि यह सपा नेताओं की अज्ञानता को दर्शाता है।

    सीएम योगी ने लिखा कि समाजवादी पार्टी के मन में भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं है। सेंगोल पर उनके शीर्ष नेताओं की टिप्पणियां निंदनीय हैं। यह उनकी अज्ञानता को दर्शाती है। यह विशेष रूप से तमिल संस्कृति के प्रति इंडी गठबंधन की नफरत को भी दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंगोल भारत का गौरव है: सीएम योगी  

    सीएम योगी ने लिखा कि सेंगोल भारत का गौरव है। यह सम्मान की बात है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसे संसद में सर्वोच्च सम्मान दिया।

    बता दें क‍ि समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने बीते दिनों प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखकर सेंगोल पर टिप्पणी की थी।

    यह भी पढ़ें: सपा सांसद की चिट्ठी से मचा घमासान, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक सियासत तेज; अब अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया

    यह भी पढ़ें: यूपी में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनेंगे चार नए लिंक एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने मांगा प्रस्ताव

    comedy show banner
    comedy show banner