Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विंग कमांडर व्योमिका सिंह के खिलाफ टिप्पणी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल और सपा को घेरा, तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप

    Updated: Thu, 15 May 2025 06:49 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है।

    Hero Image
    सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के गुरुवार को विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

    योगी आदित्यनाथ ने एक्स हैंडल पर रामगोपाल यादव के खिलाफ प्रतिक्रिया में कहा कि सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा...जाति व धर्म से परे होती है सेना। सेना का एक ही धर्म होता है 'देश की रक्षा'। इसलिए सेना में जाति व धर्म देखना 'ओछी मानसिकता' है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना में भी महिला सशक्तिकरण पर खासा जोर दिया है। सबको उन पर भरोसा करना चाहिए।

    गौरतलब है कि सपा संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के लिए चयनित स्थान पर भूमि पूजन को बिलारी पहुंचे प्रोफेसर रामगोपाल ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी कर दी। रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह से साथ ही एयर मार्शल एके भारती की जाति को लेकर भी बयान दिया है।

    प्रसारित वीडियो में वह विंग कमांडर व्योमिका सिंह को तो पहले दिव्या कहते दिखे। इस पर पास में खड़े विधायक फहीम इरफान ने टोका। नाम संशोधित कराया। तब सॉरी बोलते हुए व्योमिका सिंह नाम लिया और टिप्पणी की।

    यह भी पढ़ें : अब रामगोपाल यादव के बिगड़े बोल, व्योमिका सिंह पर कर दी 'जातिसूचक टिप्पणी'; ये भी कहा- मुलायम की ऐसी प्रतिमा बनाना...