Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम डैशबोर्ड में ये 2 जिले बने टॉपर, मैनपुरी चौथे और हरदोई पांचवें स्थान पर

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 12:46 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम डैशबोर्ड से जनसुनवाई, जनकल्याणकारी योजनाओं और राजस्व कार्यों की निगरानी हो रही है। सितंबर माह की रिपोर्ट में हमीरपुर जिले ने पहला स्थान पाया है, जबकि औरैया और श्रावस्ती क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सीएम डैशबोर्ड से जिलों के राजस्व और विकास कार्यों का मूल्यांकन होता है, जिसके आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। टॉप 10 जिलों में कई अन्य जिलों ने भी जगह बनाई है।

    Hero Image

    सीएम डैशबोर्ड में ये 2 जिले बने टॉपर, मैनपुरी चौथे और हरदोई पांचवें स्थान पर

    राब्यू, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जनसुनवाई, जनकल्याणकारी योजनाओं और राजस्व कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है। इससे जिलों को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित करने में मदद मिल रही है। सितंबर माह की सीएम डैशबोर्ड रिपोर्ट में हमीरपुर जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। ओरैया दूसरे और श्रावस्ती तीसरे स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं मैनपुरी चौथे और हरदोई पांचवें स्थान पर हैं। सीएम डैशबोर्ड से हर माह प्रदेश के सभी जिलों के राजस्व, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था से जुड़े मानकों की समीक्षा की जाती है। इसमें 49 विभागों के 110 कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया जाता है। इस मूल्यांकन के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी होती है। टाप- 10 जिलों में अंबेडकरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, कन्नौज और शाहजहांपुर ने भी स्थान बनाया है।