CM Awas Yojana: यूपी में इन जाति के लोगों को भी मिलेगा सीएम आवास योजना का लाभ, तीन लाख आवासों का निर्माण पूरा
उत्तर प्रदेश सरकार ने सपेरा और जोगी जातियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में शामिल किया है। अब ये जातियां भी आवास पाने की प्राथमिकता श्रेणी में आएँगी। विधवा महिलाओं के लिए पात्रता आयु 40 से बढ़ाकर 50 वर्ष कर दी गई है। इस योजना के तहत अब तक 3.73 लाख लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जा चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपेरा (सपेरिया) विमुक्त जाति और जोगी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन जातियों को आवास पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में शामिल किया है।
इस योजना में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दैवीय आपदा, बेघर, जीर्ण-शीर्ण आवास वाले और कच्चे घरों में रह रहे गरीब परिवारों को निश्शुल्क आवास उपलब्ध कराने का प्राविधान है। इसके अलावा बेहद कठिनाई में जीवन यापन कर रहे समाज के अति पिछड़े और कमजोर वर्ग/जाति के परिवारों को जीवन योजना के तहत पात्रता श्रेणी में सम्मिलित किया गया है।
ग्राम विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा की 13 ग्राम पंचायतों, प्रयागराज और सहारनपुर में सपेरा जाति के लोग रहते हैं। इसके अलावा कानपुर देहात के विकास खंड मैथा में जोगी जाति के 200 निर्धन परिवारों, चंदौली में चेरो (अनुसूचित जाति) के 250 परिवारों को भी मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में शामिल किया गया है।
इसके अलावा पति की मृत्यु के बाद निराश्रित विधवा महिलाओं की पात्रता आयु को इस योजना के लिए 40 से बढ़ाकर 50 वर्ष किया गया है। ग्राम्य विकास विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अब तक 3.73 लाख लाभार्थियों को पक्के आवास आवंटित किए जा चुके हैं।
अब तक 3.55 लाख आवास का निर्माण पूरा हो गया है। इस योजना मे 50,037 आवास मुसहर वर्ग को, 93,300 आवास दैवी आपदा से प्रभावित लोगों को, 29,923 आवास कोल जाति के लोगों को, 91,062 आवास दिव्यांगजनो को और 41,854 आवास निराश्रित विधवा महिलाओं को आवंटित किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।