UP News: ब्रांड बना सीएम आरोग्य मेला, अब तक 12 करोड़ लोगों का इलाज; पूरे देश में लागू होगा यह मॉडल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू किए गए इस मेले में एक छत के नीचे ही लोगों को उपचार जांच दवाएं और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण व कार्ड बनाने की व्यवस्था है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी यहां बनाया जा रहा है। अब तक 106 मेले आयोजित कर 12 करोड़ लोगों का इलाज किया जा चुका है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोगों के उपचार व जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने के लिए हर रविवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जा रहा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला अब पूरे देश के लिए नजीर बन चुका है। ब्रांड बन चुके इस मेले को अब देश भर में लगाने की घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कर चुके हैं। फरवरी 2020 में प्रदेश में यह मेला लगना शुरू हुआ था और अब तक 106 मेले आयोजित कर 12 करोड़ लोगों का इलाज किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू किए गए इस मेले में एक छत के नीचे ही लोगों को उपचार, जांच, दवाएं और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण व कार्ड बनाने की व्यवस्था है।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी यहां बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में समृद्ध व स्वस्थ यूपी का यह सफल माडल अब पूरे देश में लागू होगा तो सभी राज्यों के लोगों को और आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
जिन 12 करोड़ लोगों का इस मेले में इलाज किया गया और अन्य सुविधाएं दिलाई गईं उनमें से 2.22 लाख गंभीर रोगियों को तुरंत बड़े अस्पतालों में भर्ती कराने की भी व्यवस्था की गई। 1.32 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। फिलहाल अब देश भर में इसे लगाने के निर्णय से आम लोगों को मिलेगी राहत।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।