Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से सैफई जा रहे सीएम अखिलेश यादव

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 05:43 PM (IST)

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से आज इटावा के सैफई जाते समय सीएम अखिलेश उन्नाव, हरदोई व कन्नौज में कई जगह पर रुके। इस दौरान उनके बच्चे तथा मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी उनके साथ हैं।

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से सैफई जा रहे सीएम अखिलेश यादव

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का आनंद ले रहे हैं। वह अपने इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के साथ ही इटावा के सैफई भी जा रहे हैं।

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से आज इटावा के सैफई जाते समय सीएम अखिलेश उन्नाव, हरदोई व कन्नौज में कई जगह पर रुके। इस दौरान उनके बच्चे तथा मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी उनके साथ हैं। सीएम ने काफी समय तक गाड़ी भी चलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चंद रोज पहले इस प्रोजेक्ट का रियल्टी चेक भी किया था। पहली बार इस एक्सप्रेस वे को आज के दिन सिर्फ मुख्यमंत्री के लिए खोला गया है।

    पढ़ें- सीएम अखिलेश ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का किया रियलिटी चेक

    सीएम का काफिला उन्नाव में काफी देर तक रुका। जहां पर उन्होंने ड्रीम प्रोजेक्ट का जायजा लिया। लोगों से प्रदेश के विकास कार्यों के बारे में लोगों से पूछा। सीएम ने ग्रामीणों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्नाव के भगवानपुर में उन्होंने एक्सप्रेस वे पर एयरक्राफ्ट उतारने की पट्टी को भी परखा। उन्होंने इस दौरान कहा कि मै चाहता हूं कि एयरफोर्स उद्घाटन के वक्त एयरक्राफ्ट उतारे। एक्सप्रेसवे को एयरफोर्स चेक कर ले। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे गांवों की अर्थव्यवस्था भी बढ़ाने में मदद करेगा ।21 नवम्बर को शुरू होगा एक्सप्रेस वे। देश में उदाहरण बनेगा।

    देखें तस्वीरें : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मुख्यमंत्री अखिलेश की राइड

    एक्सप्रेस वे रनवे स्ट्रिप है। इसके बाद सीएम का काफिला उन्नाव के सादिकपुर रुरी पहुंचा। सीएम ने ग्रामीणों से इस दौरान मुलाकात की। लोगों से विकास कार्यों के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने भी एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी चलाकर देखी। सीएम का काफिला 100-120 किमी की रफ्तार रफ्तार से चल रहा था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से मोहान, कन्नौज व मैनपुरी होते हुए इस एक्सप्रेस-वे से इटावा के सैफई जा रहे हैं। उनके साथ बेटे अर्जुन तथा पुत्री भी हैं। सैफई में कल अखिलेश यादव परिवार के साथ दीवाली मनाएंगे। उनकी पत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में काफिला का जोरदार स्वागत किया गया।

    CM अखिलेश ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का किया रियलिटी चेक

    बिल्हौर बार्डर पर डीएम, एसएसपी पहुंचे। औरास में सई नदी पुल के पास मुख्यमंत्री का काफिला रुका । पुल के पास हरदोई, सीतापुर और उन्नाव को जोड़ने वाले मार्ग पर कट बनाने की मांग करने वाले ग्रामीणों ने रोका मुख्यमंत्री का काफिला। सीएम बोले मीडिया से कराओ मांग, आप लोग भी लिखकर भेजो। एक्सप्रेस वे पर कट बनाया जायेगा । इसी आश्वासन के बाद सीएम कन्नौज के लिए हो गए रवाना।

    पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान तीन की मौत

    माना जा रहा है कि लखनऊ से आगरा तक के करीब 302 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे का दस अक्टूबर को ही सीएम अखिलेश यादव ने इस प्रोजेक्ट का रियलटी चेक किया था। उस समय गाड़ी के डैश बोर्ड पर पानी भरा गिलास रखकर गाड़ी को 120-130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया था।

    पढ़ें- किसानों की मदद से बन रहा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे: अखिलेश

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के जन्मदिन 22 नवंबर से एक दिन पहले ही अपने इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने की घोषणा भी की थी।