Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल अस्पताल की विस्तार प्रक्रिया शुरू, सूचना विभाग की बिल्डिंग हुई हैंडओवर

    शासन की हरी झंडी के बाद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुख़र्जी सिविल अस्पताल का विस्तार शुरू हो गया है। अस्पताल से लगे सूचना विभाग के भवन को भी इसके लिए सिविल अस्पताल के हवाले शुरू कर दिया गया है। भवन को अस्पताल की जरूरतों के मुताबिक तैयार किया जाना है।

    By Rafiya NazEdited By: Updated: Tue, 01 Dec 2020 01:21 PM (IST)
    Hero Image
    सिविल अस्‍पताल लखनऊ का विस्‍तार कार्य शुरू हुआ, एनएचएम के तहत तैनात होंगे अतिरिक्त डॉक्टर व स्टाफ़।

    लखनऊ, जेएनएन। शासन की हरी झंडी के बाद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुख़र्जी सिविल अस्पताल का विस्तार शुरू हो गया है। अस्पताल से लगे सूचना विभाग के भवन को भी इसके लिए सिविल अस्पताल के हवाले शुरू कर दिया गया है। अब इस भवन को अस्पताल की जरूरतों के मुताबिक तैयार किया जाना है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सूचना विभाग की बिल्डिंग में करीब 300 बेड अतिरिक्त बढ़ाए जाने हैं। इस लिहाज से बिल्डिंग को डिजाइन किया जाना है। ताकि ज्यादा तोड़फोड़ करने की नौबत भी नहीं आए आए जरूरत अनुसार सूचना विभाग के भवन का उपयोग किया जा सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके नंदा ने बताया कि मौजूदा समय में यहां 400 बेड हैं। अस्पताल में सभी महत्वपूर्ण पैथोलॉजी जांच समेत सीटी स्कैन, एक्सरे इत्यादि की सुविधा है। यहां का बर्न विभाग विशेष महत्व वाला है, जिसमें 50 से अधिक बेड हैं। राजधानी के अलावा यहां आसपास के जनपदों बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, हरदोई, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती के जले, कटे व झुलसे हुए मरीज इलाज के लिए आते हैं। मरीजों को दवाएं और जांच मुफ्त मिलती है। कोरोना काल के दौरान टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये मरीजों को परामर्श सेवा दी जाती रही। अब यहां 300 बेड अतिरिक्त बढ़ने से कुल बेड की संख्या 700 हो जाएगी। ऐसे में बलरामपुर अस्पताल के बाद बेड संख्या के लिहाज से दूसरा बड़ा अस्पताल बन जाएगा। बलरामपुर चिकित्सालय में करीब 750 बेड हैं। बेड बढ़ने के साथ ही यहां अन्य सुविधाएं व डॉक्टरों एवं स्टाफ की संख्या भी बढ़ेगी। एनएचएम के जरिये ज्यादातर रिक्तियों को भरा जाएगा। यहां आइसीयू के साथ एन आइसीयू पीआइसीयू की भी सुविधा है।