Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीब नवाज एक्सप्रेस में बच्चे का जन्म, कुछ ही देर में हो गई मौत Lucknow news

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Dec 2019 07:09 AM (IST)

    अजमेर से किशनगढ़ जा रही थी महिला डॉक्टर की सलाह के बावजूद मृत बच्चे को लेकर जारी रखा सफर।

    गरीब नवाज एक्सप्रेस में बच्चे का जन्म, कुछ ही देर में हो गई मौत Lucknow news

    लखनऊ, जेएनएन। गरीब नवाज एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री को मंगलवार सुबह रोजा स्टेशन पर प्रसव पीड़ा होने लगी। गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन के आलमनगर स्टेशन पहुंचने पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया। कुछ ही देर में ट्रेन लखनऊ पहुंची। लेकिन, रेलवे के डॉक्टर ने जब जांच की तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। महिला मृत नवजात को लेकर लखनऊ में नहीं उतरी। बच्चे के शव के साथ महिला कटिहार तक की यात्रा करती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टे्रन संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस अजमेर से किशनगढ़ जा रही थी। इस ट्रेन की महिला बोगी में गर्भवती इशरत (38) सफर कर रही थी, जबकि इशरत के पति नजीम दूसरी जनरल बोगी में सवार थे। इशरत को कटिहार जाना था। ट्रेन के रोजा पहुंचने से पहले ही इशरत को प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला बोगी में सफर कर रहीं अन्य यात्रियों ने शाहजहांपुर में गार्ड को इसकी सूचना दी।गार्ड ने मंगलवार सुबह 5:30 बजे लखनऊ कंट्रोल रूम को महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी।

    इसके बाद उत्तर रेलवे मंडल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. अशोक यादव पैरामेडिकल स्टाफ के साथ चारबाग स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के आलमनगर पहुंचने से पहले महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इधर, ट्रेन सुबह 6:50 बजे चारबाग स्टेशन पहुंची। डॉ. अशोक यादव ने इशरत को प्राथमिक उपचार दिया। बच्चे की जांच की तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। इस पर डॉ. अशोक यादव ने महिला को सफर रद करने की सलाह दी। लेकिन, महिला ने लखनऊ में उतरने से मना कर दिया। वह मृत नवजात के साथ ट्रेन से कटिहार की ओर रवाना हो गई। इस बीच ट्रेन 55 मिनट तक चारबाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

     

    comedy show banner
    comedy show banner