Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डाॅ. श्यामा प्रसाद ने औद्योगिक नीति तय करने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री योगी

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 02:03 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने डॉ. मुखर्जी को एक महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और दूरदर्शी नेता बताया, जिन्होंने अखंड भारत के लिए अपना बलिदान दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने धारा 370 का विरोध किया था और "एक देश, एक प्रधान, एक विधान" का नारा दिया था, जिसके लिए उन्हें जेल में अपनी जान गंवानी पड़ी। 

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल में डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने 23 जून 1953 को अखंड भारत के लिए अपना बलिदान दिया था। वह एक महान शिक्षाविद, महान स्वतंत्रता सेनानी और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्र भारत के कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने देश को अपने विजनरी नेतृत्व से लाभान्वित करके देश की औद्योगिक नीति को तय करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। खाद्य मंत्री के रूप में भी स्वतंत्र भारत के पहले मंत्री के रूप में भूमिका निभाने वालों में याद किया जाता है। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को देखते हुए डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इस्तीफा दे दिया था।

    उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के पहले अध्यक्ष के रूप में डाॅ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने देश के अंदर एक नई राजनीतिक शुरुआत को आगे बढ़ाया था।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने जब राष्ट्रीय एकता को चुनौती देते हुए धारा 370 लगाने का काम किया था, तब इसका विरोध किया था और एक देश, एक प्रधान, एक विधान का उद्द्योष करते हुए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में प्रवेश किया था। उनके प्रवेश करते ही उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

    जेल के भीतर ही 23 जून 1953 को उनका बलिदान हुआ था। उनके द्वारा देखे गए सपने को साकार करने में 66 वर्ष लग गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 को हटाकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत और सुरक्षित भारत की डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने का काम किया।

    वहीं, माल्यार्पण करने वाले मंत्रियों में सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक योगेश शुक्ला, ओपी श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे