पीटीसी सीतापुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, बाराबंकी में थी तैनाती
Sitapur Crime News पीटीसी सीतापुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मुख्य आरक्षी बाराबंकी में तैनात था। एडीजी ने बताया कि डाक्टर के मुताबिक ह्रदयाघात से मौत हुई है।
सीतापुर, संवाद सूत्र। प्रोन्नति पाकर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षी की मंगलवार देर रात मौत हो गई। उन्हें अचानक तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव काे परिवारजन के सिपुर्द कर दिया गया है। पीटीसी एडीजी जकी अहमद ने बताया कि गाजीपुर के डोरा गांव निवासी मुख्य आरक्षी आनंद प्रकाश पुत्र सुफेर राम 29 अगस्त को ट्रेनिंग पर यहां आए थे।
प्रशिक्षण 28 सितंबर को पूरा होना था। इनकी तैनाती बाराबंकी जिले में थी। मंगलवार की शाम योगा क्लास में आनंद प्रकाश की तबीयत बिगड़ गई। थोड़ी देर आराम के बाद खुद को ठीक होना बताया। फिर भी उनको जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। एडीजी ने बताया कि डाक्टर के मुताबिक, ह्रदयाघात से मौत हुई है। रात में मुख्य आरक्षी का पाेस्टमार्टम कराकर शव परिवारजन के सौंप दिया गया।
आठ दिन पहले भी एक आरक्षी की हो चुकी है मौतः करीब आठ दिन पहले पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षी सर्वेश कुमार की मौत हो गई थी। उनकी मौत की भी वजह ह्रदयाघात बताई गई थी। फिरोजाबाद के रहने वाले आरक्षी सर्वेश मथुरा जिले में तैनात थे। वह करीब एक माह से पीटीसी में आइटीआइ का दो माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। पीटीसी के अधिकारी उन्हें जिला अस्पताल लाए थे, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।