Chhangur Case: घर वापसी करने वालों को दुबई से मिल रही धमकी, कहा- T सीरीज के गुलशन कुमार की तरह निपटा देंगे
लखनऊ में मतांतरण कराने वाले छांगुर के जेल जाने के बाद भी घर वापसी करने वाले दहशत में हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सोनू रानी को दुबई से धमकी मिली है जबकि गुंजा गुप्ता को कचहरी में वकील के भेष में धमकी दी गई। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के गोपाल राय को भी गुलशन कुमार की तरह मारने की धमकी मिली है।

अंशू दीक्षित, लखनऊ। मंतातरण कराने वाले छांगुर उर्फ जलालुद्दीन तो जेल में है लेकिन उसकी दंबगई के आगे घर वापसी करने वाले दहशत में हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है। शिकायत करने पर पुलिस धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।
छांगुर के गुर्गे ने दुबई से सहारनपुर की सोनू रानी को दो से तीन दिन में घर में घुसकर मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। दुबई में मतांतरण कराने के बाद साेनू का निकाह कराया गया था। फोन पर सोनू को धमकी देते हुए कहा है कि तुम्हें छांगुर की कोठी (अब जमींदोज) मेंं बनी कब्र में ही दफना देंगे।
घर वापसी करने वाली लखनऊ की गुंजा गुप्ता को कचहरी में वकील की भेष में रोककर लोग जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शुक्रवार को गुंजा को कचहरी में रोककर फिर धमकी दी गई। गुंजा का कहना है कि वर्ष 2016 में अमित नाम के युवक से पढ़ाई के दौरान संपर्क में आई थी।
वर्ष 2020 में जब शादी हुई तो अमित के बारे में पता चला कि वह आबू आमिर अंसारी है। उसने पहले धर्म बदलवाया और फिर प्रताड़ित करने लगा। वर्ष 2021 में संबंध में खत्म हो गए लेकिन आबू ने प्रताड़ना जारी रखी।
एफआइआर दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर लगाए लेकिन पुलिस साथ नहीं दे रही है और कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। अब घर वापसी की तो वकील के भेष में लोग कचहरी में मिलकर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने की धमकी दे रहे हैं, मुस्लिम धर्म फिर से न अपनाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उनके मुताबिक पुलिस का अगर सहयोग मिला होता तो यह स्थिति न हुई होती। सिद्धार्थ नगर के हरजीत सिंह दहशत में है। उन्हें दो बार अंजान नंबरों से फोन आ चुका है।
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी धमकी
वहीं इन सभी लोगों को घर वापसी करने वाले मंतातरण के खिलाफ आवाज उठाने वाले विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को धमकी दी जा रही है कि उसी तरह से मौत के घाट उतार देंगे, जैसी टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के साथ किया गया था।
गोपाल का आरोप है कि धमकी मिलने की शिकायत करने पर गोमती नगर की पुलिस उनका मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। उनके घर के पते पर धमकी भरे पत्र आ रहे हैं। उनके मुताबिक आजमगढ़ के बम्हौर में बनी पिस्टल से मौत के घाट उतारने की धमकी मिली है।
पत्र में उल्लेख है कि बम्हौर की पिस्टल से ही गुलशन कुमार को मारा गया था। राय का कहना है कि वह घर में चार दिन से कैद हैं। पुलिस विवेचना के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है।
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय कहते हैं कि 23 जून को अंबेडकर नगर के मुबारकपुर में छांगुर की करतूतों की जानकारी मिली थी। 24 जून को दर्जनों लोगों के साथ पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर भौचक्के रह गए थे। पुलिस भी छांगुर के प्रभाव से प्रभावित थी। उनका कहना है कि जिनकी घर वापसी कराई गई थी, वे सारे मंतातरण छांगुर ने ही कराए थे।
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री स्वयं मामले को संज्ञान न लेते तो आज छांगुर न पकड़ा जाता। उनके मुताबिक उन्हें 14 साल से दो गनर मिले थे, लेकिन जब जरूरत है और सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आना चाहते हैं तो सुरक्षा वापस ले ली गई। वहीं नौ माह पहले एसटीएफ के इंस्पेक्टर ने लखनऊ में छांगुर की करतूतों को लेकर मुकदमा लिखाया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।