Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhangur Baba Case: दुबई से कारोबार छोड़कर आई नीतू के पति का स्विस बैंक में खाता, इस्लामिक दावा सेंटर खोलने की थी तैयारी

    अवैध धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो हिंदू और गैर-मुस्लिम युवतियों को फंसाकर उनका मतांतरण कराते थे। एटीएस जांच में खुलासा हुआ कि नेपाल सीमा के पास इस्लामिक सेंटर खोलने के लिए जमीन खरीदी जा रही थी। छांगुर बाबा और नीतू रोहरा मुख्य आरोपी हैं जिन्होंने दुबई में धर्म बदला और स्विस बैंक खाते से करोड़ों का लेनदेन किया।

    By Alok Mishra Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:09 AM (IST)
    Hero Image
    नेपाल सीमा पर इस्लामिक दावा सेंटर व मदरसे खोलने की थी तैयारी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हिंदू व गैर मुस्लिम युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनका अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह की छानबीन में एक-एक कर नए तथ्य सामने आ रहे हैं। 

    एटीएस की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि षड्यंत्र के तहत बलरामपुर व बहराइच समेत नेपाल सीमा से सटे जिलों में इस्लामिक दावा सेंटर व मदरसे खोलने के लिए जमीनें खरीदी जा रही थीं।

    छांगुर बाबा की करीबी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन व उसका पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन बड़े खिलाड़ी हैं। नवीन व नीतू दुबई में कारोबार करते थे। दुबई में दोनों ने इस्लाम धर्म स्वीकार किया था और उसके बाद भारत आ गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छांगुर बाबा के साथ मिलकर अवैध मतांतरण का गिरोह संचालित कर रहे थे। दंपती ने अपनी बेटी का भी दुबई में मतांतरण कराया था। नीतू व नवीन के बीते वर्षाें में 19-19 बार दुबई की यात्रा करने के प्रमाण भी मिले हैं। 

    नवीन का एक खाता स्विस बैंक में भी है, जिसके माध्यम से भी करोड़ों रुपये का लेनदेन होने की बात सामने आई है। नवीन व उसकी पत्नी नीतू के नाम से बलरामपुर व आसपास के जिलों में जमीनें खरीदी जा रही थीं। 

    दोनों अपने हिंदू नाम से ही जमीनें खरीद रहे थे। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी 16 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी गई थी। विदेश से नवीन के खातों में भेजी गई रकम का बड़ा हिस्सा नीतू, छांगुर बाबा व उसके बेटे महबूब के खातों में ट्रांसफर किया गया था।