Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK और LSG के बीच मैच की संभावनाएं तलाश रहा प्रशासन, चुनाव की वजह से लखनऊ में कैंसिल हो सकता है मुकाबला

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 08:23 AM (IST)

    IPL 2023 प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होना है। लेकिन इसी तारीख को चुनाव होना है। इसलिए यह IPL मुकाबला होगा या नहीं इस पर संदेह बरकरार है।

    Hero Image
    CSK और LSG के बीच मैच की संभावनाएं तलाश रहा प्रशासन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चार मई को होने वाले आइपीएल मुकाबले को लेकर रहस्य बढ़ गया है। हर तरफ चर्चा है कि मैच होगा या नहीं। मतदान के दिन क्या मैच कराया जा सकता है, प्रशासन भी इसकी संभावनाएं टटोल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जागरण को बताया कि मतदान के दिन मैच होगा या नहीं, अभी इस पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है। शीर्ष स्तर पर बात चल रही है और अधिकारी बीसीसीआइ के संपर्क में हैं। डीएम ने बताया कि मतदान के दिन मैच होने से क्या दिक्कतें आ सकती हैं और उनको किस तरह दूर किया जा सकता है इस पर विचार हो रहा है।

    दरअसल, शासन में कई अफसर मतदान के साथ मैच कराने के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि मैच दोपहर 3:30 बजे से है तब तक बहुत से लोग मतदान कर चुके होंगे। सुरक्षा के अलावा आचार संहिता लागू रहने से और क्या चुनौतियां आ सकती हैं इस पर बात चल रही है।

    दरअसल, लखनऊ को पहली बार आइपीएल की मेजबानी मिली है और महेंद्र सिंह धोनी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच का सबको इंतजार है। ऐसे में अगर मतदान के कारण मैच स्थानांतरित किया गया तो दर्शकों को मायूसी होगी ही, लखनऊ के पर्यटन के लिए भी बड़ा झटका होगा।

    मतदान के दिन मैच होने से क्या होंगी मुख्य चुनौतियां

    मतदान में बड़ी संख्या में पुलिस से लेकर अर्धसैनिक बल भी लगाए जाते हैं। ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम कैसे होंगे?

    आचार संहिता लागू होने के चलते मतदान से 48 घंटे पहले ही बाहरी लोगों की इंट्री बंद होगी। ऐसे में बाहर के दर्शक लखनऊ कैसे आ पाएंगे?

    मतदान के दिन शहर के अंदर सार्वजनिक यातायात बंद रहता है। निजी वाहनों पर तमाम तरह की पाबंदियां रहती हैं। ऐसे में दर्शक स्टेडियम कैसे पहुंचेंगे?

    comedy show banner
    comedy show banner