Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow: काला जादू से मानसिक बीमारी ठीक करने का दावा, तीन साल में ऐंठ ल‍िए नौ लाख रुपये

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 10:37 PM (IST)

    लखनऊ में मानस‍िक बीमारी का इलाज ढूंढ रहे एक युवक से जालसाजों ने नौ लाख रुपये ठग ल‍िए। युवक को इंटरनेट से व‍िज्ञापन के माध्‍यम से एक नंबर म‍िला था। इसम ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीड़ित ने राजस्थान के जालसाज के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। काला जादू से मानसिक बीमारी ठीक करने का झांसा देकर तीन जालसाजों ने खुद को बाबा बंगाली बताया और गीतापुरी के रहने वाले आशुतोष से नौ लाख रुपये ठग लिए। तीन साल में नौ लाख रुपये की ठगी का शिकार आशुतोष ने जालसाजों के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जालसाजों ने खुद को बंगाली बाबा बताकर बीमारी ठीक करने की बात कही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर व‍िज्ञापन से म‍िला था नंबर

    इंस्पेक्टर अनिल सिंह के मुताबिक आशुतोष इंटरनेट पर कोई दवाई सर्च कर रहे थे। उन्होंने बाबा बंगाली का विज्ञापन देखा, जिस पर एक मोबाइल नंबर था। नंबर पर संपर्क किया तो तीन लोगों से बारी-बारी बात हुई। उन्होंने बताया कि वह राजस्थान के अजमेर व झुनझुन के रहने वाले हैं। उन्हें समस्या बताई तो कहने लगे कि वह काला जादू से मानसिक बीमारी ठीक कर देते हैं। तीन साल में जालसाजों ने नौ लाख रुपये ठग लिए।

    पूजा और दवा के नाम पर ल‍िए रुपये 

    कभी पूजा तो कभी दवा के नाम पर रुपये बैंक खातों में डलवाते रहे पर बीमारी खत्म नहीं हुई। पिता चंद्र कुमार दुबे के खाते से रुपये ट्रांसफर किए। बीमारी में कोई फायदा नहीं हुआ। इस बीच जालसाजों की डिमांड लगातार बढ़ती गई जब रुपये देने से असमर्थता जताई तो जालसाजों ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। इसके बाद डाक्टरों को दिखाया तो पता चला कि बीमारी में कोई फायदा नहीं हुआ।

    तीन के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज 

    पीड़ित ने बताया कि तीनों आरोपितों ने अपना नाम गोपाल भार्गव, प्रकाश और कुलदीप बताया था। एक दिन बात हुई तो आरोपित गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर धमकी देने लगे। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। तीनों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी लोकेशन की भी पड़ताल की जा रही है।