Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर रुकेंगी यात्री ट्रेनें, चारबाग स्टेशन का लोड होगा कम

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Nov 2020 05:16 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस नई कवायद से लखनऊ में एक बड़ी आबादी को आराम मिलने जा रही है। अब उन्हें चारबा ...और पढ़ें

    Hero Image
    चारबाग स्टेशन का लोड कम करने लिए बनेगा प्रस्ताव। आलम नगर से मानकनगर व ट्रांसपोर्ट नगर होकर निकलेगी ट्रेनें।

    लखनऊ, जेएनएन। चारबाग स्टेशन के साथ साथ अब ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर भी यात्री ट्रेनों का ठहराव होगा। इसका खाका तैयार किया जा रहा है। आलमनगर स्टेशन को टर्मिनल बनाने की घोषणा के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन को भी यात्री सुविधाओं के हिसाब से अपडेट किया जाएगा। वर्तमान में यह स्टेशन मालभाड़े के लिए जाना जाता है। वहीं उतरेठिया रूट से आने वाली ट्रेनें यहां से गुजरती हैं और यहां बने गोदामों में सीमेंट व अन्य सामान रखे जाते हैं। यहां मेल एक्सप्रेस का ठहराव भी होगा। इससे पहले आरक्षण के लिए काउंटर, वेटिंग रूम, जनरल टिकट के लिए काउंटर खोले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्रेनों का ठहराव चारबाग से पहले मानक नगर, आलमनगर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर भी होगा। इससे ट्रांसपोर्ट नगर, सरोजनी नगर व कानपुर जाने वाले यात्री यहां से सीधे अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस नई कवायद से लखनऊ में एक बड़ी आबादी को आराम मिलने जा रही है। अब उन्हें चारबाग स्टेशन , आलमनगर या फिर मानक नगर स्टेशन पर उतरकर अपने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन की ओर जाना नहीं पड़ेगा। इसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अफसरों से वार्ता चल रही है।

    उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाएं विकसित होने के बाद यहां पैसेंजर व मेल एक्सप्रेस का ठहराव भी होगा। इससे पहले आरक्षण के लिए काउंटर, वेटिंग रूम, जनरल टिकट के लिए काउंटर खोले जाएंगे। मेल एक्सप्रेस का ठहराव भी होगा। इससे पहले आरक्षण के लिए काउंटर, वेटिंग रूम, जनरल टिकट के लिए काउंटर खोले जाएंगे।