Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर नीली टोपी लगाएगी यातायात पुलिस, इंस्पेक्टर-दारोगा की भी बदलेगी ड्रेस Lucknow news

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Nov 2019 08:21 AM (IST)

    चेकिंग के दौरान थाना और यातायात पुलिस के बीच भ्रम को दूर करने का प्रयास।

    फिर नीली टोपी लगाएगी यातायात पुलिस, इंस्पेक्टर-दारोगा की भी बदलेगी ड्रेस Lucknow news

    लखनऊ, जेएनएन। एक बार फिर यातायात पुलिस की वर्दी में बदलाव हुआ है। एक दिसंबर से सिपाही और हेड कांस्टेबल ही नहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, दारोगा तक बदली ड्रेस में दिखेंगे। सभी नीली टोपी, सफेद शर्ट, नीली पैैंट में दिखेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालाय प्रयागराज बीपी जोगदंड ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैैं। बदलाव के पीछे दलील है कि थाना पुलिस के दारोगा व यातायात के दारोगा के बीच चेकिंग को लेकर होने वाला भ्रम दूर किया गया है। इससे पहले भी दो बार ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में बदलाव हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी यातायात पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि सभी यातायात पुलिस कर्मियों को नई वर्दी के निर्देश दे दिए गए हैैं। अभी तक यातायात पुलिस के सिपाही नीली पैंट व सफेद शर्ट पहनते थे। टोपी खाकी ही थी, जबकि सब इंस्पेक्टर से लेकर इंस्पेक्टर सामान्य पुलिस की तरह खाकी पैंट और कैप लगाते थे।

    कुछ इस तरह होगी नई वर्दी

    यातायात विभाग में तैनात पुलिस कर्मी नीले रंग की पैंट, सफेद शर्ट, काली बेल्ट, काले शूज, नीली बैरेट कैप, नीली जर्सी, काला मोजा, नीली सीटी डोरी का इस्तेमाल करेंगे। सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर एक रंग की वर्दी में दिखेंगे। नेम प्लेट नीले रंग की होगी और उसमें सफेद रंग की कढ़ाई से नाम लिखा हुआ होगा। सर्दियों के लिए जर्सी भी नीले रंग की होगी। पहले यातायात पुलिस की बेल्ट सफेद और जूते लाल रंग के होते थे। 

    comedy show banner
    comedy show banner