मदरसा बोर्ड के चेयरमैन बोले- रविवार की छुट्टी का नहीं है कोई प्रस्ताव, कमर अली का बिगड़ गया है मानसिक संतुलन
मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में कोई बदलाव नहीं होगा। रविवार को अवकाश करने का कोई प्रस्ताव 20 दिसंबर की बैठक में नहीं मिला है। उन्होंने बोर्ड के सदस्य कमर अली पर भी हमला बोला है।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो: मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में कोई बदलाव नहीं होगा। रविवार को अवकाश करने का कोई प्रस्ताव 20 दिसंबर की बैठक में नहीं मिला है। उस दिन केवल एक प्रधानाचार्य ने रविवार अवकाश करने की बात कही थी, उसी दिन कई लोगों ने इसका विरोध भी कर दिया था।
उन्होंने बोर्ड के सदस्य कमर अली पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है उन्हें इलाज की जरूरत है। वे लगातार मीडिया में झूठ बोलकर भ्रम फैला रहे हैं। इससे प्रदेश सरकार व बोर्ड की छवि धूमिल हो रही है। बोर्ड का चेयरमैन होने की वजह से मेरी भी प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से शिकायत करने की कही बात
उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह से मिलकर शिकायत करूंगा और कहूंगा सदस्य कमर अली बात-बात पर आपका नाम लेते रहते हैं। इससे काम करने में असहजता हो रही है।
वहीं, कमर अली ने कहा कि सरकार ने मदरसा बोर्ड का गठन सबकी सहमति से फैसला लेने के लिए किया है। वर्ष 2022 में जो शैक्षिक कैलेंडर जारी हुआ था उसमें कोई विवाद नहीं था। इस बार के कैलेंडर में वार्षिक अवकाश 43 के बजाय 36 कर दिए गए हैं। इस पर मुस्लिम कौम नाराज हैं। कैलेंडर की गलतियां छुपाने के लिए चेयरमैन मुझ पर व्यक्तिगत प्रहार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।