Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card: सरकार ने दी है 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुव‍िधा, चार स‍िंपल स्‍टेप में चेक करें अपनी पात्रता

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 02:44 PM (IST)

    Ayushman Bharat Yojana Eligibility केन्‍द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ अगर आप भी लेना चाहते हैं तो पहले आपको अपनी पात्रता की जांच करनी होगी। हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप आनलाइन अपनी पात्रता की जांच कर सकते है।

    Hero Image
    Ayushman Bharat Yojana Eligibility: आयुष्मान भारत योजना के तहत चेक करें अपनी पात्रता

    लखनऊ, जेएनएन। Ayushman Bharat Yojana Eligibility केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत आम जनता को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से की थी। आयुष्मान कार्डधारक को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। इसके लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है। नेशनल हेल्थ अथारिटी द्वारा ही इस योजना के तहत पात्रता जांचने का तरीका भी बताया गया है। जान‍िए आप कैसे पात्रता चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान भारत योजना में ऐसे चेक करें अपनी पात्रता

    • आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले जरूरी है कि आप अपनी पात्रता की जांच करें। सबसे पहले पीएम जन आरोग्य की अधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होता है।
    • यहां आपको लाग इन करने का आप्शन मिलेगा। आपसे आपका मोबाइल नंबर जैसी सामान्य जानकारी मांगी जाएगी। इसे फिल कर कैपचा कोड दर्ज करें।
    • इसके बाद आपको वेबसाइट पर दिए हुए Am I Eligible के विकल्प को चुनना होता है। फ‍िर अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी के द्वारा सत्यापित करवाना होता है। अब यहां पर दो आप्शन होंगे। जहां आपको पहले वाले में अपना राज्य चुनना है।
    • दूसरे वाले विकल्प में आपको अपना मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर की मदद से सर्च करना है। इतना करने के बाद आपसे कुछ डाक्यूमेंट और आईडी नंबर चयन करने के लिए कहा जाएगा। ज‍िनकी जानकारी देने के बाद आपको सबम‍िट की बटन पर क्‍ल‍िक करना है।
    • ऐसा करते ही आपको पता चल जाएगा कि आप कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं। अगर आप इस योजना के लिए पात्र होंगे तो पीएम आरोग्य स्कीम की तरफ से आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

    क्‍या सुव‍िधाएं देती है सरकार

    यह योजना पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा समर्थित है, इसका सारा पैसा सरकार द्वारा ही दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत आप आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मुफ्त में दी जाती है। परिवार छोटा हो या बड़ा इस योजना का लाभ समान रूप से दिया जाता है।