सटीक निशाने से स्नाइपर ने भेदा दुश्मन का ठिकाना, लखनऊ में किया काैशल का प्रर्दशन
Central Command Lucknow: मध्य कमान की गोल्डन डिवीजन की ओर से मध्य कमान की अंतर बटालियन स्नाइपर प्रतियोगिता- 2025 में सेना के नामी स्नाइपरों ने हिस्सा ...और पढ़ें

सेना के स्नाइपरों ने दिखाया कौशल
जागरण संवाददाता, लखनऊ : एक तय दूरी से सटिक निशाना लगाकर दुश्मन को टारगेट बनाने वाले सेना के नामी स्नाइपराें ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। मध्य कमान की गोल्डन डिवीजन की ओर से मध्य कमान की अंतर बटालियन स्नाइपर प्रतियोगिता- 2025 में सेना के नामी स्नाइपरों ने हिस्सा लिया।
पांच दिन तक चली प्रतियोगिता में पैदल सेना के निशानेबाजों ने कौशल, दृढ़ता और युद्धक्षेत्र में धैर्य की कड़ी परीक्षा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों ने वास्तविक सामरिक वातावरण में अभ्यास किया और छलावरण, दूरी का अनुमान, हवा की दिशा का पूर्वानुमान और पहले ही शाट में सटीक निशाना लगाने की क्षमता को निखारा।
बिना किसी को दिखे हुए लक्ष्य को भेदने में महारत जांबाजों ने अपने प्रदर्शन में कड़े अभ्यास को दर्शाया। प्रत्येक सत्र ने आधुनिक युद्ध की बदलती मांगों को दर्शाते हुए अनुकूलन क्षमता, लचीलापन और मिशन पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को सुदृढ़ किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।