UP Jails: जेलों में बढ़ेगी निगरानी, महिला बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
लखनऊ में नए डीजी जेल पीसी मीणा ने जेलों में सीसीटीवी निगरानी को सशक्त करने पर जोर दिया। उन्होंने अधीनस्थों के साथ पहली बैठक में निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने और महिला बंदियों के लिए उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्माणाधीन जेलों की प्रगति और बंदियों के सुधार प्रयासों पर भी चर्चा हुई।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। जेलों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा। नए डीजी जेल पीसी मीणा ने अधीनस्थाें के साथ पहली समीक्षा बैठक में जेलो की निगरानी के साथ ही निर्माण कार्याें काे निर्धारित समय में पूर्ण कराए जाने पर जोर दिया।
कारागार मुख्यालय में वरिष्ठ अधीक्षकों व अधीक्षकों के साथ की बैठक में डीजी ने निर्माणाधीन जेलों की प्रगति की भी समीक्षा की। बंदियों के सुधारात्मक प्रयासों को और प्रभावी ढ़ंग से लागू कराए जाने व महिला बंदियों के लिए समुचित सुविधाएं व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया।
जेलों में ओवर क्राउडिंग की समस्या समेत अन्य प्रमुख बिंंदुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन धर्मेंद्र सिंह, डीआइजी कारागार मुख्यालय पीएन पांडेय व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।