CBSE Class 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में लखनऊ के मेधावी छाए, अशिका ने हासिल किया 99 फीसद अंक
CBSE Class 12th Result 2022 Updates लखनऊ में सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे 14 हजार विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड ने रिजल्ट घोषि ...और पढ़ें

लखनऊ, जागरण संवाददाता। CBSE Class 12th Result 2022 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लखनऊ से इस बार 12वीं में करीब 14 हजार छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी। घोषित परिणाम में शहर के मेधावियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। लखनऊ पब्लिक कालिजिएट शारदानगर की छात्रा अशिका यादव ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। इसी तरह रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की श्रेया ने 98.4 प्रतिशत, खुशी तिवारी ने 98.4 प्रतिशत, साक्षी अवस्थी ने 98 प्रतिशत अंक, दिव्या त्रिपाठी ने 98 प्रतिशत अंक लेकर सफलता हासिल की है।
जीडी गोयनका स्कूल के मेधावियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। यहां की ओजस्विता ने 98.4 फीसद अंक हासिल किया है। जीडी गोयनका की ही श्रृष्टि गुप्ता 97.2 और नयनिका पांडेय 97 फीसद अंक हासिल करने में सफल रहीं। लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी की श्रद्धा सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक लिया है। इसी स्कूल के आदित्य कुमार ने 97.4 प्रतिशत अंक पाया है। आरएलबी की ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने 97.4 प्रतिशत अंक लिया है।
92 प्रतिशत से अधिक रिजल्टः सीबीएसई 12वीं में इस साल 92.71 प्रतिशत छात्र- छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल वर्ष 2021 में परीक्षा नहीं हुई थी। पिछले साल 99.37 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। वर्ष 2020 में 88.78 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
30 और 70 प्रतिशत से तैयार हुआ रिजल्टः सीबीएसई 12वीं में टर्म वन और टर्म टू की परीक्षा हुई थी। बोर्ड ने टर्म वन के थ्योरी पेपर से 30 फीसद का वेटेज लिया है। टर्म टू से 70 फीसद अंक लिया गया है। हालांकि प्रयोगात्मक परीक्षा में कक्षा दसवीं और 12वीं दोनों में अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए वेटेज दिया गया है।
टापर की सूची नहीं हुई जारीः सीबीएसई 12वीं में बोर्ड ने अभी टापर्स की सूची नहीं जारी की है। स्कूलों की ओर से अलग- अलग अंक के आधार पर अपने टापर्स का दावा किया गया है। स्कूलों की ओर से अपने रिजल्ट को अपडेट किया जा रहा है।
बड़ा बदलावः सीबीएसई ने इस बार दसवीं के छात्रों को एक सुविधा दी है। दसवीं में जिन छात्रों ने बेसिक गणित लेकर पढ़ाई की थी और परीक्षा दी है। दसवीं के रिजल्ट आने के बाद अगर वह 11वीं में गणित लेना चाहेंगे तो उन्हें गणित लेने की अनुमति दी गई है। जल्द ही इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।