CBI Trapped Women Employee : लखनऊ में सीबाआई महिला रेलकर्मी को रिश्वत लेते पकड़ा, विभाग में मची खलबली
CBI Raid in DRM Office Lucknow आरोप है कि एक बिल पास कराने के लिए महिला बाबू ने ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआइ से कर दी। इसके बाद शाम करीब चार बजे लिफाफे में नोट रखकर ठेकेदार ने महिला रेलकर्मी को डीआरएम ऑफिस के बाहर बुलाया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेलवे में भ्रष्टाचार और घूसखोरी के प्रकरण बढ़ते ही जा रहे है। बढ़ते प्रकरणों के कारण ही देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबाआई को भी जांच में उतारना पड़ रहा है।
सीबीआइ ने सोमवार शाम डीआरएम आफिस में छापा मारा और उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मिशन गति शक्ति प्रोजेक्ट में तैनात महिला रेलकर्मी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। सीबीआइ के छापे से डीआरएम ऑफिस में काफी देर तक अफरातफरी मची रही और अधिकारी व कर्मचारी काफी परेशान भी रहे।
बिल पास कराने के नाम पर मांगे थी रिश्वत
रेलवे की इंजीनियरिंग अनुभाग में अंजुम निशा बाबू है। आरोप है कि एक बिल पास कराने के लिए महिला बाबू ने ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआइ से कर दी।
सीबीआइ ने रंगेहाथों पकड़ा
इसके बाद शाम करीब चार बजे लिफाफे में नोट रखकर ठेकेदार ने महिला रेलकर्मी को डीआरएम ऑफिस के बाहर बुलाया। महिला ने जैसे ही लिफाफा पकड़ा, सीबीआइ ने उसको रंगेहाथ पकड़ लिया। सीबीआइ देर शाम तक ऑफिस में डटी रही।
देर रात तक चलेगी पूछताछ
गति शक्ति यूनिट में दिल्ली और लखनऊ की टीम वरिष्ठ मंडल अभियंता अधिकारी से पूछताछ कर रही है। यह यूनिट अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है। देर रात तक पूछताछ चलेगी। मौके पर बड़ी मात्रा में खानपान सामग्री मंगाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।