यूपी में फाइव स्टार होटल में बने ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन पर उठे सवाल, CBI से जांच कराने की मांग
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष की उपस्थिति में पांच सितारा होटल में इसका गठन हुआ था जिसमें कई आईएएस अधिकारी शामिल हैं। बिजली कंपनियों पर सदस्यता का दबाव है और निजीकरण पर राय देने का अधिकार भी पूछा गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आल इंडिया डिस्काम एसोसिएशन की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल की उपस्थिति में एसोसिएशन का गठन पांच सितारा होटल में किया गया था।
इसका मुख्यालय दिल्ली में है। एसोसिएशन में कई मौजूदा व पूर्व आइएएस अधिकारी शामिल हैं। इन्हीं के दबाव में बिजली कंपनियों को एसोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि किसी निजी संगठन की सदस्यता सरकारी कंपनियां क्यों ले रही हैं।
एसोसिएशन की तरफ से बिजली कंपनियों व उनके अधिकारियों को सदस्यता लेने के लिए बड़ा सदस्यता शुल्क लिया जा रहा है। साथ ही उन्हें लालच दिया जा रहा है कि विदेशों में भ्रमण कराया जाएगा और टिकट व रहने से लेकर खाने-पीने तक का खर्च एसोसिएशन की तरफ से किया जाएगा।
पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एसोसिएशन के महामंत्री हैं। साथ ही कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार एसोसिएशन के महानिदेशक हैं। उनके द्वारा एक पत्र सभी डिस्काम को भेजा गया है की देश की लगभग 39 बिजली कंपनियां इसकी सदस्य बन गई है।
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने सवाल उठाया है कि यह एसोसिएशन किस आधार पर बिजली के निजीकरण को लेकर अपनी राय पावर कारपोरेशन को दे रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।