UP News: फर्जी दस्तावेजों से लोन लेने वाले 13 आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा, CBI कोर्ट ने दिया आदेश
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सोनभद्र में इलाहाबाद बैंक की शाखा के तत्कालीन प्रबंधक ने 18 लोगों को नियम विरुद्ध लोन स्वीकृत किया था। बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक एवं दो अन्य लोगों की मृत्यु हो जाने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इस मामले में 13 आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई गई है। आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
इन्हें सुनाई गई सजा