Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Caste Census: 'जिसकी जितनी संख्या भारी, उनको उतनी हिस्सेदारी...'; यूपी के डिप्टी CM ने सपा-राजद पर कसा तंज

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 05:42 PM (IST)

    Caste Census केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समर्थन जताया है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा कि इससे समूचा दलित आदिवासी और पिछड़ा समाज खुश है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दल जातीय जनगणना की बात करते थे वे सत्ता में रहते हुए इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेते थे।

    Hero Image
    अखिलेश यादव व केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में जातिगत जनगणना कराने का अहम निर्णय किया है। यह जातिगत जनगणना मूल जनगणना के साथ ही कराई जाएगी। बुधवार को हुई बैठक के बाद मंत्रीमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र के जातिगत जनगणना के फैसले पर विपक्ष हमलावर हो गया है। साथ ही भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना को ऐतिहासिक फैसला बताया।

    कंबल ओढ़कर सो जाते थे विपक्षी दल: केशव प्रसाद मौर्य

    उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी का जातीय जनगणना का फैसला ऐतिहासिक है। समूचा दलित आदिवासी पिछड़ा समाज उनके इस फ़ैसले का तहेदिल से स्वागत करता है। दशकों से इसका इंतज़ार था। यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते थे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर उनके दल इस मुद्दे पर कंबल ओढ़कर सो जाते थे।

    विपक्ष पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, जाति भारतीय राजनीति की सच्चाई है और जातीय जनगणना इसकी धुरी। लोकतंत्र इससे मज़बूत होगा। ज़मीनी राजनीति के धुरंधर नेता मोदी जी इस ज़मीनी सच्चाई से वाक़िफ़ हैं।

    नरेन्द्र मोदी के जातिगत जनगणना के ऐलान के बाद जाति आधारित जनगणना के नाम पर ढोंग करने वाले दलों कांग्रेस, सपा, राजद और इंडी गठबंधन अब जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं हैं। सबका साथ सबका विकास करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के 140 करोड़ लोगों को ऐतिहासिक उपहार दिया है। जिसकी जितनी संख्या भारी, उनको उतनी हिस्सेदारी वाला फैसला है।