Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक से प्रेरित है 'इंस्पेक्टर अविनाश', सीएम योगी से मिली वेब सीरीज की टीम

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 09:50 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर पर बनाई जा रही वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के कलाकारों और टीम के प्रमुख सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने उन्हें शूटिंग में हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

    Hero Image
    वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के कलाकारों और टीम के प्रमुख सदस्यों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

    लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर पर बनाई जा रही वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के कलाकारों और टीम के प्रमुख सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने उन्हें शूटिंग में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी पर भी चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के निर्माता राहुल मित्रा, निर्देशक नीरज पाठक, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और अभिनेता रणदीप हुड्डा शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पहुंचे। यहां टीम के सदस्यों ने बताया कि यह वेब सीरीज प्रदेश पुलिस के एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर के कार्यों से प्रेरित है। इसकी शूटिंग प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सुगम शूटिंग के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए फिल्म नीति में विभिन्न प्रविधान किए गए हैं।

    फिल्म जगत के इन प्रतिनिधियों ने फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल प्रदेश में फिल्म गतिविधियों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी लाने में उपयोगी सिद्ध होगी। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ-निर्मल बनाने के सफल प्रयासों के लिए योगी का अभिनंदन किया। कहा कि गंगा में डॉल्फिन दिखना नदी की स्वच्छता का संकेत है। सीएम ने सभी अतिथियों को ओडीओपी उत्पाद भेंट किए। मुलाकात के दौरान सूचना एवं एमएसएमई विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner