Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीतापुर में पान मसाला एजेंसी मालिक पर ताबड़तोड़ फायर‍िंंग कर लूट ले गए कैश, व्यापारी लखनऊ रेफर

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Aug 2021 07:58 PM (IST)

    औरंगाबाद का आरिफ हर रोज की तरह शुक्रवार को भी अपनी पान मसाला एजेंसी पर ताला लगाकर बाइक से घर को निकला था। सिधौली मार्ग पर कस्बे से ढाई-तीन किमी दूर ही पहुंचा था कि भूड़पुरवा गांव के पास गंगापुर मोड़ पर वारदात हो गई।

    Hero Image
    इस दुस्साहसिक वारदात से क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है।

    सीतापुर, जागरण संवाददाता। मिश्रिख क्षेत्र में सिधौली मार्ग पर शुक्रवार शाम सनसनीखेज वारदात हो गई। घर लौट रहे बाइक सवार पान मसाला एजेंसी मालिक को शस्त्र बदमाशों ने पीछे से गोली मारकर घायल कर दिया। उसके पास रुपयों वाले झोले को छीन ले गए। हाथापाई के दौरान राहगीर व गांव वाले भी भिड़े, पर बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। वैसे एक बुजुर्ग ने बाइक चला रहे सफेद शर्ट पहने बदमाश को डंडा भी मारा। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हुई, पर संभलते हुए लुटेरे भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंचे लश्करपुर के प्रधान जयंत यादव ने बिना देरी के युवक को कार में बैठाया और सीएचसी लाए। हालत नाजुक देख डाक्टर ने दस मिनट के अंतराल में ही घायल को रेफर कर दिया। फिलहाल, इस दुस्साहसिक वारदात से क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद का आरिफ हर रोज की तरह शुक्रवार को भी अपनी पान मसाला एजेंसी पर ताला लगाकर बाइक से घर को निकला था। सिधौली मार्ग पर कस्बे से ढाई-तीन किमी दूर ही पहुंचा था कि भूड़पुरवा गांव के पास गंगापुर मोड़ पर वारदात हो गई। राहगीर-ग्रामीणों के मुताबिक, बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाश पीछे से आरिफ पर फायरिंग करने लगे। गोली लगने से आरिफ बाइक समेत गिर गया। बदमाशों ने आरिफ के कब्जे से रुपयों वाला बैग छीन लिया और वापस मिश्रिख की तरफ भागने लगे। लुटेरों की बाइक नीले रंग की थी। यह सनसनीखेज वारदात शाम करीब 5.30 बजे की है। आरिफ घटनास्थल पर पड़ा तड़प रहा था। तभी लश्करपुर प्रधान जयंत यादव कार से निकल रहे थे। उसे सीएचसी लाए। जयंत यादव ने बताया, जब वह घायल आरिफ को अपनी कार से ला रहे थे तो रास्ते में ही फोन कर कल्ली चौकी इंचार्ज राेहित दुबे व कोतवाली प्रभारी मनोज यादव को फोन पर घटना बताई। जिस पर तत्परता बरतते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। उधर, एसपी आरपी सिंह व एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह भी खबर पाकर मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली है। उधर, सीएचसी में डा. तारिक सिद्दीकी ने बताया, घायल आरिफ के सिर में तीन और एक गोली दाएं पैर में लगी है। उसे 5.55 बजे लाया गया था। आरिफ अस्पताल से शाम 6.05 पर रेफर हुआ है।

    धर्मेंद्र ने एसपी को बताई आंखों देखी वारदात : मौके पर पहुंचे एसपी को भूड़पुरवा के धर्मेंद्र ने आंखों देखी वारदात बताई। कहा, फायरिंग की आवाज सुनकर वह घर से बाहर आए थे। बाइक सवार बदमाश उनके घर के पड़ोस सड़क मार्ग से निकल रहे थे। बाइक सवार तीन बदमाशों में पीछे सीट पर बैठे दोनों लोग हाथ में तमंचा पकड़े थे। एक बदमाश दोनों हाथ में एक-एक तमंचा पकड़े था। धर्मेंद्र को देखते ही उसने तमंचा उनकी ओर घुमा दिया। इसी बीच धर्मेंद्र के चाचा ने बाइक चला रहे बदमाश के हाथ पर डंडा मार दिया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हुई थी, पर वे सभी निकल गए।

    बैग में कितने थे रुपये, साफ नहीं : कारोबारी आरिफ के बैग में कितने रुपये थे। यह बात तो साफ नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायल होने से आरिफ लूट के संबंध में कोई बात नहीं बता पाया है। ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि उससे कितने रुपयों की लूट हुई है। वैसे ग्रामीणों का कहना है कि लुटेरों ने मुखबरी पर घटना को अंजाम दिया है।