Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद रवि किशन की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला पर केस दर्ज, 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का भी आरोप

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 08:41 AM (IST)

    रवि किशन की पत्नी प्रीती शुक्ला ने मंगलवार रात मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोपी अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर उनके पति राजेश सोनी बेटी शाल शीनोवा सोनी बेटे सौनक सोनी सपा के प्रदेश प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय और एक न्यूज चैनल के पत्रकार खुर्शीद खान राजू को आरोपित बनाया है। रवि किशन को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चुनाव प्रभावित करने का जिक्र किया।

    Hero Image
    गोरखपुर से सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन। - फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोरखपुर से सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ल की पत्नी होने का दावा करने वाली मुंबई के मलाड की अपर्णा समेत छह के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। रवि किशन की पत्नी प्रीती शुक्ला ने मंगलवार रात मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोपी अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर उनके पति राजेश सोनी, बेटी शाल शीनोवा सोनी, बेटे सौनक सोनी, सपा के प्रदेश प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय और एक न्यूज चैनल के पत्रकार खुर्शीद खान राजू को आरोपित बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीती शुक्ला ने आरोप लगाया है कि अपर्णा सोनी ने अंडरवर्ल्ड माफिया से संबंधों का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पति रवि किशन को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चुनाव प्रभावित करने का जिक्र किया। 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है।

    मुंबई में भी की शि‍कायत  

    प्रीती शुक्ला ने अपर्णा के खिलाफ मुंबई में भी शिकायत की थी। सोमवार को अपर्णा ने लखनऊ के हजरतगंज के एक होटल में प्रेस वार्ता कर रवि किशन की पत्नी होने का दावा किया था, जबकि अपर्णा विवाहित है। प्रीती शुक्ला ने कहा कि उसका पति राजेश सोनी, बेटी साल शीनोवा और बेटा सौनक सोनी है। इन सबने मिलकर पति की छवि धूमिल करने के लिए और लोकसभा चुनाव प्रभावित करने के लिए अपराधिक षड्यंत्र रचा है। इस षड्यंत्र में सपा प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी विवेक कुमार पांडेय और निजी चैनल का पत्रकार खुर्शीद खान राजू भी शामिल है।

    पुल‍िस कर रही मामले की जांच

    प्रीती शुक्ला ने बताया कि वह गोरखपुर की रहने वाली हैं। पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि सांसद की पत्नी की तहरीर पर अपर्णा समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ धमकी, रंगदारी, साजिश रचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।