Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर से भिड़ी कार, लखनऊ में तैनात दारोगा की मां समेत मौत

    By Dharmendra MishraEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 02:25 PM (IST)

    सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 132 किमी पर सोमवार की सुबह कंटेनर में तेज रफ्तार कार भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दारोगा व उनकी मां की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।

    Hero Image
    कंटेनर से टक्कर में चकनाचूर हुई कार को क्रेन से हटाते पुलिसकर्मी।

    सुलतानपुर, संवादसूत्र।  सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 132 किमी पर सोमवार की सुबह कंटेनर में तेज रफ्तार कार भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दारोगा व उनकी मां की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। पता चला है कि हादसे का शिकार हुए दारोगा लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तैनात थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा जयसिंहपुर क्षेत्र में हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मदद के लिए मौके पर पहुंची। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के बसखारी क्षेत्र स्थित भिटौरा निवासी दारोगा मनीष वर्मा कार से लखनऊ जा रहे थे। कार में उनकी मां चंद्रावती व एक अन्य महिला भी सवार थी। 132 किमी पर कार पहुंची तो सामने जा रहे कंटेनर की स्टेपनी गिर गई। इसे लेने के लिए कंटेनर चालक ने ब्रेक लगा दी। इस कारण पीछे से आ रही कार उसमें भीड़ गई। हादसे में मनीष व चंद्रावती की घटनास्थल पर मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि मनीष दवा लाने लखनऊ जा रहे थे। वह गोमती नगर थाने में तैनात थे। कार से उनकी सर्विस रिवाल्वर भी मिली है। अभी हाल ही में कूरेभार इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हादसे होने के बावजूद बचाव के इंतजाम नहीं किये जा रहे।