Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के कैप्टन दीपक सिंह बने सर्वश्रेष्ठ आलराउंड अधिकारी, कोर्स में तीनों सेनाओं के 122 अधिकारी थे शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 09:00 AM (IST)

    मेडिकल आफिसर्स बेसिक कोर्स के सफल समापन पर सोमवार को छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर के आफिसर्स ट्रेनिंग कालेज में रस्मी परेड आयोजित की गई। नौ सप्ताह तक चले इस कोर्स में युवा अफसरों ने गहन युद्ध चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सशस्त्र बल चिकित्सा और दंत चिकित्सा के युवा अफसरों के लिए इस पाठयक्रम का संचालन किया जाता है।

    Hero Image
    लखनऊ के कैप्टन दीपक सिंह बने सर्वश्रेष्ठ आलराउंड अधिकारी, कोर्स में तीनों सेनाओं के 122 अधिकारी थे शामिल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ: मेडिकल आफिसर्स बेसिक कोर्स के सफल समापन पर सोमवार को छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर के आफिसर्स ट्रेनिंग कालेज में रस्मी परेड आयोजित की गई। नौ सप्ताह तक चले इस कोर्स में युवा अफसरों ने गहन युद्ध चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशस्त्र बल चिकित्सा और दंत चिकित्सा के युवा अफसरों के लिए इस पाठयक्रम का संचालन किया जाता है। इस कोर्स में तीनों सेनाओं के 122 अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 53 महिला सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

    ट्राफी देकर किया गया सम्मानित

    रस्मी परेड की समीक्षा सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कालेज, लखनऊ के आफिसर्स ट्रेनिंग कालेज के कमांडेंट एवं चीफ इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल अमित देवगन ने की। कैप्टन दीपक सिंह को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ आलराउंड अधिकारी घोषित किया गया और उन्हें कमांडेंट की रोलिंग ट्राफी और फील्ड इवेंट्स में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के लिए मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र मेमोरियल ट्राफी प्रदान की गई।

    मेजर जनरल अमित देवगन ने युवा सैन्य अफसरों को अपनी पेशेवर आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने और सैनिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर युवा सैन्य अधिकारियों के माता-पिता भी उपस्थित थे।