UP Monsoon Session: 'सहारनपुर के 17 गावों में फैल रहा कैंसर', शाहनवाज खान के सवाल का ब्रजेश पाठक ने क्या जवाब दिया?
लखनऊ से खबर है कि सहारनपुर के 17 गांवों में कैंसर फैल रहा है जिसका कारण धूम्रपान और तंबाकू का सेवन बताया गया है। इटावा के अस्पताल में चिकित्सकों के पद खाली हैं जबकि उन्नाव में एक चिकित्सालय का निर्माण पूरा हो गया है। प्रयागराज के एक अस्पताल में आईसीयू सेवा फिर से शुरू हो गई है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सहारनपुर में स्थित ढामोला नदी के पास बसे 17 गांवों के नागरिकों में कैंसर फैल रहा है। इस संदर्भ में गुरुवार को विधान परिषद में सपा के शाहनवाज खान के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि ढामोला व काली नदी के पास बसे 17 गांवों में स्वास्थ्य विभाग के सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि नागरिकों में कैंसर की बीमारी धूम्रपान व तंबाकू के सेवन से फैल रही है। नदी के पानी की जांच में कोई घातक तत्व नहीं मिले हैं। कैंसर पीड़ितों का इलाज कराया जा रहा है।
मुकुल यादव के सवाल को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इटावा के मोती झील परिसर में स्थापित डा. बीआर आंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों के 64 पदों में से 21 पद रिक्त हैं। वहीं जिला महिला चिकित्सालय में स्वीकृत 26 पदों में से चार पद रिक्त हैं।
डा. मानसिंह यादव के सवाल पर आयुष विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र, दयालु ने कहा कि उन्नाव की तहसील सिरोसी में चिकित्सालय का निर्माण पूरा किया जा चुका है। इसे हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी है।
इसके बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रयागराज व झांसी मंडल के अस्पतालों में शासन स्तर से जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) प्रयागराज में आइसीयू विभाग का संचालन नहीं किया जा रहा था, फिलहाल आइसीयू का संचालन शुरू करा दिया गया है।
वहीं जिला चिकित्सालय झांसी में ब्लड बैंक के दो उपकरण क्रियाशील नहीं पाए गए थे, जिन्हें क्रियाशील करा दिया गया है। पवन कुमार के सवाल पर सीतापुर के मिश्रिख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल चार चिकित्सक तैनात हैं, इनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।