Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madarsa Holiday: मदरसों के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी, साप्ताहिक अवकाश में फेरबदल नहीं, 75 दिन रहेंगे बंद

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 07:53 AM (IST)

    यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश की श‍िक्षा व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने में प्रयासरत है। इसी क्रम में मदरसों पर भी सरकार फोकस कर रही है। अब यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है।

    Hero Image
    Madarsa Holiday Calendar: मदरसों में साप्ताहिक अवकाश में कोई फेरबदल नहीं

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Madarsa Holiday Calendar उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया। इस कैलेंडर में फिलहाल साप्ताहिक अवकाश में कोई बदलाव न करते हुए पहले की तरह शुक्रवार जुमे के दिन ही रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलेंडर के मुताबिक वर्ष 2023 में कुल 75 दिन मदरसे बंद रहेंगे। वार्षिक अवकाश रमजान और ईद-उल-फितर मिलाकर कुल 36 दिनों का होगा।मदरसा शिक्षा परिषद चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए इन अवकाशों के अलावा 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा।

    मदरसे के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य दो-दो यानी कुल चार दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं। राष्ट्रीय पर्वों पर शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा लेकिन शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मदरसे में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मदरसों की समय सारिणी का ब्योरा देते हुए चेयरमैन ने कहा कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक मदरसे सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगे।

    इसके बाद सर्दियों में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक मदरसे सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चलेंगे। दरअसल, पिछले दिनों मदरसों का साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार के बजाय रविवार को करने का सुझाव आया था। इसे आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाना है। जब तक इसमें बोर्ड का निर्णय नहीं हो जाता है तब तक साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार ही रखा गया है।